मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp ने नए IT Rules 2021 के अनुपालन में मार्च में भारत में 47 लाख से अधिक आपत्तिजनक खातों के रिकॉर्ड पर प्रतिबंध लगा दिया है. कंपनी ने हाल ही में यह जानकारी दी है. ये संख्या फरवरी के मुकाबले ज्यादा है. इससे पहले फरवरी महीने में 45 लाख, जनवरी में 29 लाख और पिछले साल दिसंबर में 37 लाख अकाउंट्स को बैन किया था. इसके अलावा प्लेटफॉर्म ने जानकारी दी है कि उन्होंने नई ग्रीवेंस कमेटी के दिए तीन नए ऑर्डर्स का भी पालन कर रहे हैं.

1 मार्च से 31 मार्च, 2023 के बीच, WhatsApp ने 4,715,906 से ज्यादा भारतीय यूजर्स पर प्रतिबंध लगा दिया. इनमें से लगभग 1,659,385 अकाउंट्स को कंपनी ने पहले ही बैन कर दिया था. इनके लिए कोई शिकायत रजिस्टर नहीं की गई थी। प्लेटफॉर्म ने प्रीवेंशन और डिटेक्शन का इस्तेमाल करते हुए बाकी के अकाउंट्स के के खिलाफ कार्रवाई की.

क्यों बैन होता है व्हाट्सएप अकाउंट?

बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज हेट स्पीच, गलत जानकारी और फेक न्यूज़ फ़ैलाने में कई बार होता है. इस तरह की सिचुएशन से बचने के लिए सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म्स को अकाउंट बैन करने जैसे कदम उठाने पड़ते है.