हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर (Indore) में निजी एक्टिंग क्लास में बच्चों के बीच पहुंचे मुशताक खान (Mushtaq Khan) ने lalluram.com से चर्चा करते हुए अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों को लेकर चर्चा की। मुस्ताक खान मध्यप्रदेश के बालाघाट (Balaghat) के रहने वाले हैं, उन्होंने बताया छठवीं क्लास से ही एक्टिंग का शौक रखते हैं स्कूलों में कॉलेजों में होने वाली किसी भी मंच को देखकर उनका कलाकार जाग जाता है और वह एक्टिंग की तरफ खिंचे चले जाते हैं। मायानगरी मुंबई (Mumbai) तक का सफर कैसे तय किया इन सभी बारीक से बारीक जानकारियों को मुस्ताक खान ने lalluram.com के साथ साझा किया।

एमपी के बालाघाट से मायानगरी मुंबई का सफर

मुशताक खान ने बताया घर वाले अधिकतर पढ़ाई के लिए दबाव बनाते थे और पढ़ाई के बाद पिता के गारमेंट के बिजनेस को संभालने के लिए हमेशा अपनी राय देते थे, लेकिन एक कलाकार होने के नाते अपने अंदर के कलाकार को नहीं रोक पाया। मेरे बड़े भाई ने इसमें मेरी काफी मदद की बड़े भाई के कहने पर मुझे मुंबई भेजने के लिए परिजन राजी हो गए, लेकिन जब मुंबई जाकर देखा तो वहां की चकाचौंध और अलग ही नजारे नजर आए। वहां जाकर एक थिएटर (Theater) ज्वाइन किया उस थिएटर में मैंने लंबे समय तक एक्टिंग (acting) की। उस दौरान मेरे पास रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी, तो कभी रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर सोकर रातें बिताई हैं।

ऐसा होगा खजुराहो का वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन: सांसद वीडी शर्मा ने रेलवे अफसरों के साथ की बैठक, कहा- पर्यटन को बढ़ावा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, NCR के जीएम बोले- प्रसिद्ध मंदिरों का दिखेगा स्वरूप

एक दिन अचानक सलीम खान थेटर के मंच पर देखा और मेरी एक्टिंग को देखकर मुझे उन्होंने मिलने के लिए कहा। अगले ही दिन में सलीम खान साहब के घर पहुंच गया दरवाजा खटखटाया वैसा ही दरवाजे पर मौजूद व्यक्ति से मैंने कहा सलीम खान साहब ने मुझे बुलाया वैसे ही अंदर से आवाज आई, सलीम खान ने मुझे अंदर आने को कहा और कहा कि तुम फिल्म इंडस्ट्रीज में आओ और मुझे सीधे ले जाकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) साहब से मिलवा दिया। महेश भट्ट साहब से मिलने के बाद उन्होंने मुझे एक फिल्म में रोल करने के लिए का और उस रोल के बाद मुझे महेश भट्ट साहब ने कई फिल्मों में रोल दिए और मेरी एक्टिंग से वे काफी खुश भी नजर आए।

बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर कही ये बात

Lalluram.com से खास चर्चा करते हुए मुशताक ने बताया कि ज्यादातर यहां होता जो अपने आप को संभाल नहीं पाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री (film industry) की चकाचौंध में डूब जाते हैं। वह अपने साथ ही गलत करते हैं। जैसे कि बहुत सारे केस देखेंगे, ड्रग्स (Drugs) में खासतौर उसका कुछ नहीं कर सकते, हर फील्ड में ड्रग्स है। लोग ड्रग्स लेते है जो कि यह गलत है। यह कर आप अपने अंदर के एक्टर को मार रहे हैं। जब तक एक्टर स्वस्थ नहीं होगा ,मेंटली बैलेंस नहीं होगा वो क्या कर पायेगा। रियल लाइफ में तो कुछ नहीं कर पाएगा।

बॉलीवुड में एंट्री अब पहले से ज्यादा हुई आसान

मुशताक खान साहब ने बताया पहले के समय में हमें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। पहले थिएटर जाना पड़ता था उसके बाद खूबसूरत दिखना अच्छी एक्टिंग करना भी जरूरी होता था, लेकिन अब लोग सीधा छोटे पर्दे से होते हुए बड़े पर्दों तक आसानी से बिना संघर्ष के पहुंचते हैं। आसानी से सफलता के आयाम को छूते हैं। आज के समय में स्ट्रगल खत्म हो गया है, लेकिन मानसिक स्ट्रेस को खत्म कर चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ना चाहिए। इसके बाद ही वे सफलता के ऊंचे आयाम तक पहुंच सकते हैं।

MP Big Breaking: डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, तत्काल काम पर लौटने के दिए निर्देश

मुशताक खान ने कई फिल्मों में निभाए अहम रोल

फिल्म कलाकार मुशताक खान ने मायानगरी मुंबई में पहुंचकर सफलता की सभी ऊंचाइयों को छू लिया था और अब मुशताक को वह सारी बड़ी फिल्में मिलने लग गई थी। बड़े एक्टरों के साथ काम करने का मौका मिल रहा था। महेश भट्ट के द्वारा दिए गए इस मौके के बाद मुशताक ने कई फिल्मों में अपना अहम किरदार निभाया।

महेश ने मुशताक का काम देखा तो वो बेहद खश हुए और मुशताक को अपनी लगभग हर फिल्म में रोल दिया। मुशताक खान ने ‘सड़क’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘साथी’, ‘आशिकी’, ‘जूनून’, ‘गुमराह’, ‘गोपी किशन’, राजा’, ‘वेलकम’, ‘गदर’, ‘क्रन्तिवीर’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘नाराज’, ‘सर’ जैसी सैकड़ों फिल्मों में छोटे रोल किए। साथ ही उन्होंने कई टीवी शो (TV Show) में भी काम किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus