WhatsApp Do not Disturb API- Missed Calls Feature: WhatsApp के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. अपने यूजर्स को खुश रखने के लिए व्हाट्सएप आए दिन नए-नए अपडेट लाता रहता है. इन अपडेट्स में यूजर्स को कई काम के फीचर्स मिलते हैं. इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप जल्दी ही अपने यूजर्स के लिए एक नया ‘Do not Disturb’ API (ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) लेकर आने वाला है. इस फीचर को ऑन करने के बाद यूजर को व्हाट्सएप पर आई कॉल की जानकारी मिल सकेगी. आज अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इस फीचर के बारे में सबकुछ डीटेल में बताने वाले हैं.

 ऑनलाइन पोर्टल WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर का बीटा वर्जन गूगल के प्ले स्टोर पर चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि WhatsApp का नया फीचर Do Not Disturb अभी टेस्टिंग मोड में चल रहा है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.

WhatsApp Do not Disturb API- Missed Calls Feature

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एक ऐसा फीचर रोल आउट कर रही है, जो यूजर्स को Do not Disturb मोड के दौरान आई व्हाट्सऐप मिस कॉल के बारे में बताएगा. Android 2.22.21.7 के लिए WhatsApp beta से पता चला था कि एक नया व्हाट्सऐप फीचर Do Not Disturb API डेवलपमेंट फेज में है.

ये खबर जरूर पढ़े-