WhatsApp Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp शनिवार को अचानक हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया, जिससे लोगों को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारत सहित कई देशों में यूजर्स ने इस तकनीकी दिक्कत की शिकायत की है.

तकनीकी गड़बड़ी के चलते न सिर्फ व्यक्तिगत मैसेजिंग प्रभावित हुई, बल्कि ग्रुप चैट्स में भी मैसेज डिलीवरी फेल हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार शाम 7 बजे तक 1,000 से ज्यादा यूजर्स ने व्हाट्सएप को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

नाराज हुए यूजर्स (WhatsApp Down)

यूजर्स ने इस समस्या को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर भी नाराजगी जाहिर की है. कई लोगों ने व्हाट्सएप के डाउन होने के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें “Message Pending” और “Status Pending” जैसे संदेश नजर आ रहे हैं. फिलहाल, इस समस्या पर व्हाट्सएप की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.