WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूज़र्स की प्राइवेसी को और मज़बूत बनाने के लिए एक नया ‘Advanced Chat Privacy’ फीचर लेकर आ रहा है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ़ीचर की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, और इसके ज़रिए यूज़र किसी को अपनी भेजी गई फ़ोटो और वीडियो को सेव करने से रोक सकेंगे.
Also Read This: Aadhaar App: आ गया आधार एप, अब कार्ड की जरूरत नहीं, QR कोड से होगा सारा काम, जानें ये कैसे करेगा काम?

इस फ़ीचर में क्या होगा खास? (WhatsApp New Feature)
1. मीडिया सेव करने से रोक: जिस तरह Disappearing Messages में फ़ोटो/वीडियो केवल एक बार देखने के लिए उपलब्ध होते हैं, उसी तरह यह नया प्राइवेसी फ़ीचर रिसीवर को भेजी गई मीडिया फ़ाइल्स को डाउनलोड करने से रोकेगा.
2. चैट एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध: अब तक कोई भी यूज़र अपनी चैट को एक्सपोर्ट कर सकता था, लेकिन जिन चैट्स में यह प्राइवेसी फ़ीचर सक्रिय होगा, उनकी चैट हिस्ट्री को एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकेगा.
3. Meta AI सपोर्ट बंद: अगर किसी चैट में यह फ़ीचर एक्टिव किया गया है, तो उस चैट में Meta AI का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
4. यूज़र की मर्ज़ी से होगा एक्टिवेट: यह फ़ीचर पूरी तरह वैकल्पिक होगा और यूज़र इसे हर चैट के लिए अलग-अलग ऑन या ऑफ कर सकेंगे.
यह नया अपडेट क्यों है ज़रूरी? (WhatsApp New Feature)
- जब चैट में संवेदनशील या निजी जानकारी शामिल हो, तो यह फ़ीचर सुरक्षा के लिहाज़ से बेहद उपयोगी हो सकता है.
- इससे अनवांटेड चैट एक्सपोर्ट और मीडिया लीक होने का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा.
कब आएगा यह फ़ीचर? (WhatsApp New Feature)
फिलहाल यह फ़ीचर डेवलपमेंट के शुरुआती चरण में है, और इसके पब्लिक रोलआउट में कुछ हफ़्तों से लेकर महीनों तक का समय लग सकता है.
Also Read This: Nothing का नया बजट स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें क्या हो सकता है खास…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें