WhatsApp Tips And Tricks: व्हाट्सएप खुद को लगातार अपडेट करके नए नए फीचर्स जोड़ता जा रहा है. इसमें कुछ सिक्योरिटी फीचर भी शामिल हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर किसी ने आपको व्हाट्सएप (WhatsApp) पर ब्लॉक कर दिया है तो ब्लॉक करने वाले को व्हाट्सऐप पर मैसेज कैसे करें. सबसे पहले, आपको यह पता लगाना होगा कि क्या आपको ब्लॉक किया गया है. WhatsApp पर आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं, इसकी जांच करने के कुछ तरीके यहां दिए गए हैं.
मौत का LIVE VIDEO: #ब्राजील में बोटिंग के दौरान #झील में नाव पर गिरी चट्टान, 7 सैलानियों की मौत
#Brazil
#Brazil News
#World News
#Accidents
#Boulder Collapsed
#Brazilian State Of Minas Gerais pic.twitter.com/906azCrVBP— KAILASH Raviraj (@RavidasKailash) January 9, 2022
स्टेप 1: चेक करने का पहला तरीका यह है कि जब आपके मैसेज नहीं जा रहे हैं और रिवीस नहीं हो रहे हैं, तो इसका मतलब आपको ब्लॉक कर दिया गया हैं.
स्टेप 2: आपके कॉल ‘रिंग’ नहीं हो रही हैं.
स्टेप 3: आप उनकी व्हाट्सएप डिस्प्ले पिक्चर या उनका कोई भी स्टेटस अपडेट नहीं देख पा रहे हैं. इस प्रकार इसका मतलब यह है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया हैं.
अगर खुद को अनब्लॉक करना है तो WhatsApp को अनब्लॉक करके दुबारा करें इंस्टॉल
WhatsApp को अनइंस्टॉल करना और फिर से इंस्टॉल करना किसी ऐसे व्यक्ति से कॉन्टेक्ट करने का प्रयास करने का सबसे आसान तरीका है, जिसने आपको ब्लॉक किया है. हालांकि, यह सभी के लिए काम करता है, इसकी कोई गारंटी नहीं है. इसके लिए हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताए हैं.
- सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप को ओपन करें > सेटिंग्स > अकाउंट में जाएं.
- अब ‘Delete My Account’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अब आपको एक पॉप-अप मिलेगा जो आपको सभी व्हाट्सएप ग्रुप से खुद को हटाने के बारे में चेतावनी देगा और आपका मैसेज हिस्ट्री मिटा दिया जाएगा. इस पर सहमत हों और आगे बढ़ें पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद, आपको अपना देश, फोन नंबर चुनना होगा और Delete My Account के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अपने स्मार्टफोन से ऐप को हटा दें और इसे एक बार Restart करें.
- एक बार जब आपका फोन फिर से On हो जाए, तो Google Play या ऐप स्टोर को ओपन करें और एक बार फिर से व्हाट्सएप डाउनलोड करें.
- आवश्यक डिटेल्स प्रदान करें और ऐप को अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ सिंक करें.
- अब उस कॉन्टैक्ट को सर्च करें जिसने आपको ब्लॉक किया है. इस प्रकार आप एक बार फिर उनको दुबारा मैसेज कर पाएंगे.
दूसरा तरीका: आप एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए. 2-3 लोगों को जोड़ें. उस ग्रुप में उसको भी जोड़ें जिसने आपको ब्लॉक किया है. अब ग्रुप में अपने अलावा केवल उस कॉन्टेक्ट को रखें जिसने आपको ब्लॉक किया है. बाकी सभी को रिमूव कर दें. इस तरह से आप व्हाट्सऐप पर ब्लॉक होने के बाद भी मैसेज कर पाएंगे.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक