मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 150 सिटी बसों (City Bus) के पहिए थमने से गर्मी में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। पौने छह करोड़ रुपए पेमेंट बकाया होने से आपरेटर नाराज चल रहे हैं, जिसके कारण एक दिन के लिए बसों का संचालन बंद किया गया।
बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों का छह करोड़ 80 लाख रुपए बकाया होने के कारण बसों में ईंधन भरवाने के लिए भी पेमेंट नहीं था। जिसके कारण बीसीएलएल से बसों का संचालन करने में असमर्थता जताई और शुक्रवार यानी 3 अप्रैल को बसें नहीं चलाई गई। इसके बाद जब कुछ राशि का भुगतान हो गया तो शनिवार यानी आज नियमित रूप से बसों का संचालन किया जा रहा है।
बता दें कि शहर के 25 रूट पर कुल 368 बसें चलती हैं। जो शहर के सभी क्षेत्र को कवर कर यात्रियों को उनके मकाम तक छोड़ते हैं। बैरागढ़ के पास चिरायु अस्पताल से लेकर अवधपुरी, अयोध्या बायपास, न्यू मार्केट, करोंद, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, नर्मदापुरम रोड, कटारा हिल्स, एमपी नगर, बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड, बंगरसिया, गांधीनगर, नारियलखेड़ा, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, भौंरी समेत कई क्षेत्रों में बस चलती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक