उमेश यादव, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बस ऑपरेटर्स 5 अगस्त से हड़ताल पर है। बस ऑपरेटर्स ने आज सागर बंद का आह्वान किया जिसका समर्थन व्यापारी संगठनों ने किया है। शहर में बसों के पहिए थमने के अलावा पूरा शहर बंद है। दुकानें बद और सड़कें सूनी है।

मंदिर में कुछ नहीं मिला तो घंटियां चुरा ले गए चोरः दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,

सुबह से ही रैली निकाल कर बस ऑपरेटर्स ने समर्थन मांगा। 5 अगस्त से बस ऑपरेटर्स हड़ताल पर है और बसों के पहिये थमे हुए है। हड़ताल के चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है। रोज आवागमन करने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है। लोग अपने अपने साधन और निजी वाहनों से आना-जाना कर रहे हैं। बस ऑपरेटर्स शहर से दूर बस स्टैंड विस्थापित किये जाने के विरोध में हड़ताल पर है। बस ऑपरेटर्स की मांग है कि शहर के अंदर स्थित पुराने बस स्टैंड से ही बसों का संचालन की अनुमति दी जाए।

विधायक ने नहीं सुनी समस्याएंः नाराज ग्रामीणों ने जर्जर सड़क पर कर दी धान की रोपाई,

हरसी बांध का बढ़ा जलस्तरः आस पास के दो दर्जन से अधिक गांवों में अलर्ट जारी, जल संसाधन विभाग ने कराई मुनादी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m