कोरबा. जिले के महिला डेस्क थाने में एक गाय घुस जाती है. गाय अंदर घुसकर रिपोर्ट लिखाने के लिए इधर-उधर देखती है. लेकिन वहां कोई नजर नहीं आता है. काफी देर गुजर जाने के बाद भी थाने में कोई नजर नहीं आया. करीब आधे घंटे बाद कुछ पुलिस कर्मी आते है फिर उनसे ही रिपोर्ट लिखने की फरियाद करती है. लेकिन उसकी कोई सुनता ही नहीं है!.

दरअसल बीते दिनों देर शाम कोतवाली परिसर में बने महिला पीड़ितों के अतिरिक्त कक्ष में पहुंच जाती है. मानों वो भी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची है, रिपोर्ट अपने मालिक के खिलाफ जो दुग्ध निकालते तक तो उसका पालन पोषण किया और अब उसे सड़कों पर आवारा छोड़ दिया है.  इधर जिम्मेदार नगर निगम विभाग हमें पकड़ कांजी हाउस में नहीं रख रहा है. इस गाय की ये फरियाद कोई सुनता ही नहीं है.

बारिश की वजह से ये मवेशी सड़क पर बैठ दुर्घटना का शिकार हो रहे है. शिकार के बचने के लिए सुरक्षित स्थान की तलाश कर ये मवेशी थाने के भीतर चले आये. करीब आधे घण्टे के बाद पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी होने के बाद उसे बाहर निकाला गया. तब जाकर गाय थाने से बाहर निकली.

वहीं इस मामले में जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे आवारा पाशुयों को पकड़ कांजी हाउस में रखने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को कहा जायेगा. जिससे जल्द ही पशु सड़कों पर न घूम कर सुरक्षित स्थान पर रह सके.