सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. राहुल गांधी रायपुर दौरे पर हैं. रायपुर के साईंस कालेज पहुंचकर राहुल गांधी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए राहुल गांधी ने बस्तर डोम के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के मॉडल की जानकारी विद्यार्थियों से ली. साथ ही उनके सवाल के जवाब भी दिए.

आशीष दुर्गे ने राहुल गांधी को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के फैसिलिटी और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी. वहीं राहुल गांधी ने व्यवस्था की प्रशंसा की. जानकारी देने के बाद विद्यार्थी आशीष ने राहुल गांधी से सवाल किया कि, क्या आप प्रधानमंत्री बनेंगे तो इस मॉडल को पूरे देश में लागू करेंगे? सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा बिल्कुल इस मॉडल को पूरे देश में लागू किया जाएगा, ये बहुत अच्छा मॉडल है.

बता दें कि राहुल गांधी ने बस्तर में मलेरिया के मामलों में आई गिरावट की सराहना की है. ANM सुनीता यादव से जाना कि कैसे कार्य को अंजाम दिया गया है.

एनएम सुनीता ने राहुल गांधी को जानकारी देते हुए बताया कि वह घर-घर जाकर सभी परिवार के सदस्यों की जांच की है. मलेरिया जांच के बाद पॉजिटिव आए व्यक्ति को अपने सामने तत्काल दवा खिलाई. मितानिन की देखरेख में दवा का पूरा कोर्स कंप्लीट कराया गया. 1 महीने बाद उन व्यक्तियों की फिर से जांच की और नेगेटिव पाए जाने पर उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया. जिन व्यक्तियों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई, उन्हें पुनः उनका स्लाइड बनाकर चेक किया गया और उन्हें फिर से दवा की खुराक दी गई.

वहीं राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक की बारे में भी जानकारी ली. RMA मुकेश बख्शी ने विस्तार पूर्वक मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक में होने वाली जांच के बारे में भी जानकारी दी. इस योजना के माध्यम से अब 21 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है.

इसे भी पढ़ेंः पूर्व CM डॉ रमन ने बैक टू बैक ट्वीट कर राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस छत्तीसगढ़ को लूटने के लिए सत्ता में आई