रायपुर. राहुल गांधी आज रापपुर दौरे को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचले तेज हो गई है. दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम डॉ रमन ने बैक टू बैक ट्वीट कर कई सवाल खड़े किए हैं.

पूर्व सीएम रमन ने ट्वीट कर पूछा कि, राहुल गांधी जवाब दो, क्या कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के साथ छल और धोखा नहीं किया? साथ ही यह भी कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें शराबबंदी, नियमितीकरण, बेरोजगारी भत्ता, बकाया बोनस जैसे कई वादे किए गए थे, लेकिन अब तक 36 में से 10 भी वादे पूरे नहीं हुए हैं.

वहीं दूसरे ट्वीट में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, छत्तीसगढ़ में हर विभाग में भ्रष्टाचार है, बिना कमीशन कोई भी काम नहीं होता है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ को लूटने के लिए सरकार में आई है. साथ ही यह भी कहा कि करप्शन, कमीशन और क्राइम कांग्रेस सरकार की पहचान बन गई है.

तीसरे ट्वीट में पूर्व सीएम रमन सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश सरकार की लापरवाही से पीएम आवास के करीब 8 लाख, गरीबों के घर नहीं बन पाएंगे, इसका जिम्मेदार कौन होगा. इसके बाद भी गरीबों की छत छीनने वाले मुख्यमंत्री को पद पर रहने देंगे.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने बैक टू बैक ट्वीट करते हुए यह राहुल गांधी से यह भी पूछा कि छत्तीसगढ़ में खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है, कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान किया गया. सनातन धर्म को परेशान किया जा रहा है. यह सब आपके इशारे पर हो रहा है क्या? इसका जवाब दें.

वहीं रमन सिंह ने एक और ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी जी आप छत्तीसगढ़ आ रहे हैं- आपका स्वागत है, लेकिन आपके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुनीतियों, कुप्रबंधन और विश्वासघात के कारण त्रस्त प्रदेश के युवा, महिला, किसान, जवान, मजदूर, बेटियां आपसे कुछ सवाल पूछ रही हैं. उम्मीद है आप उनके जवाब देने की हिम्मत कर पाएंगें.

इसे भी पढ़ेंः फिर कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली! जानिए टीम के चेयरमैन ने क्या कहा