सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश के बैरसिया गौशाला में गायों की मौत मामला सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के गले की हड्डी बन गई है। इस मामले में बीजेपी नेताओं को साफ सूंघ गया है। उनसे कुछ कहते नहीं बन रहा है। यही कारण है कि वे हिंदू संगठनों के अलावा अब अल्पसंख्यक समाज के निशाने पर आ गए है। इस मामले में हिन्दू संगठनों के बाद अब अल्पसंख्यक समाज ने भी अपना विरोध जताया है। कांग्रेस विधायक और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर आरिफ मसूद ने बैरसिया गौशाला संचालक पर की एनएसए (रासुका) लगाने की मांग की है।

Read More : कांग्रेस नेता का विवादित बयानः पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पुलिस अफसर से कहा- आदिवासियों को न्याय नहीं मिला तो उन्हें बना दूंगा नक्सली

उन्होंने कहा कि करीब 800 गायों के शव को जेसीबी से उठाकर दफनाया गया लेकिन बीजेपी के नेता खामोश रहे। उन्होंने सरकार से गौशाला संचालक का मकान गिराने और एनएसए लगाने की मांग की है। कहा कि अल्पसंख्यक समाज बैरसिया घटना के खिलाफ पूरी तकात से लड़ेगा।

Read More :MP में मासूमों से दरिंदगी की हदें पारः जबलपुर में 8 साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, ग्वालियर में नाबालिग से अनाचार, बदनामी के डर से परिवारों ने दबाए रखा था मामला 

800 गाय जिनकी मौत हुई है उनका पीएम होना चाहिए। मै सोच रहा हूं गौ माता कहने वाले लोग कहां है, सड़कों पर क्यों नहीं है?उ्र्होंने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि इस कांड के बाद रामेश्वर शर्मा और प्रज्ञा ठाकुर कहां गायब है?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus