IPL 2024, KKR vs PBKS: आईपीएल-17 के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-आमने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. कोलकाता की टीम को अपने पिछले मैच में राजस्थान से 2 विकेट से हर का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब को भी अपने आखिरी मैच में गुजरात से तीन विकेट की शिकस्‍त मिली थी.

आज के मैच में KKR जहां अपने होम ग्राउंड पर दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. वहीं, पंजाब की कोशिश प्‍लेऑफ की रेस में बने रहने की होगी, जिसके लिए उसे हर हाल में जीत की जरुरत है. चलिए जानते हैं कि इस रोमांचक मैच में पिच किसके लिए मददगार साबित हो सकती है. आइए इस मैच से जुड़े जरुरी आकड़ों पर नजर डालते है.

बता दें कि मौजूदा सीजन में श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 7 में से 5 मैच जीतकर इस समय प्‍वांइट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में 10 अंक के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज है. वहीं पंजाब किंग्‍स की टीम प्‍वाइंट्स 4अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर है जिसने आठ में से केवल दो मैच जीते है.

KKR vs PBKS हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्‍स के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में कोलकाता का पलड़ा भारी है. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान कोलकाता ने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, पंजाब किंग्‍स की टीम 11 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. ईडन गार्डन्‍स पर दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं. यहां भी केकेआर हावी है, जिसने 9 जीत दर्ज की. पंजाब की टीम केवल तीन मैच जीतने में सफल रही है.

ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन में पारंपरिक रूप से काली मिट्‌टी की पिच बनाई हुई है. यह बल्लेबाजों को काफी रास आती है. खेल की शुरुआत में यहां तेज और धीमी गति के गेंदबाजों को भी थोड़ी सहायता मिलती है. उसके बाद स्पिनर्स हावी होने लगते हैं. इस पर पिच पर बल्लेबाज निगाह जमाने के बाद आसानी से बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 148 रन का है. नाइटराइडर्स ने पिछले दो मैचों में लगातार 200 रन का आंकड़ा पार किया और ऐसे मने एक बार फिर वो अपने होमग्राउंड पर धमाकेदार प्रदर्शन करने को बेकरार होगी.

ईडन गार्डन में IPL के आकड़ें

ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक 90 IPL मैच खेले जा चुके हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 53 मैच जीते हैं. इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर (235/4, CSK 2023) और न्यूनतम स्कोर (49, RCB 2017) के नाम दर्ज है. यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रजत पाटीदार (112* बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2022) ने खेली थी. यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सुनील नरेन (5/19, बनाम पंजाब किंग्स, 2012) ने की थी.

KKR और PBKS की संभावित Playing 11

कोलकाता नाइट राइडर्स

श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट, रमनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आरके सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हिंमाशु राणा.

पंजाब किंग्स

सिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिखर धवन (कप्तान), रिली रोसो, शशांक सिंह, एलएस लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, एचली पटेल, एआर शर्मा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H