कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में सांप के 25 सपोलों को देखकर महिला की चीख निकल पड़ी। सांप ने घर की सीढ़ियों के नीचे गड्ढा कर डेरा बना रखा था। जिसके बाद तत्काल सर्पमित्र को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने सीढ़ियों के नीचे खुदाई कर सभी सपोलों का सुरक्षित रेस्क्यू किया।

नायब तहसीलदार के ड्राइवर पर जानलेवा हमला: एक आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर

मामला भेड़ाघाट के अंतर्गत कुड़न ग्राम बमुरहा हिनौता का है। जानकारी के मुताबिक, विजय सिंह ठाकुर के घर की सीढियों के नीचे सांप के सपोले डेरा जमाए बैठे थे। तभी परिवार की एक महिला किसी काम से वहां गई, तो उसके होश उड़ गए। एक साथ इतने सारे सपोलों को देख वह डर गई।

नगर निगम का कमालः रेसीडेंट इलाकों में बन रहे कमर्शियल भवन, भारी वाहनों के आवागमन से रहवासी परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

इसके बाद गांव के सर्पमित्र गजेंद्र दुबे को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही सर्पमित्र गजेंद्र दुबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीढ़ियों के नीचे खुदाई कर एक-एक कर सभी सपोलों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। सर्पमित्र गजेंद्र ने बताया कि कुल 25 सपोले मिले है। सभी कील बैक चैकर्ट पन्हियल प्रजाति के सांप के बच्चे हैं। यह सांप जहरीला नहीं होता है।


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H