दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराए जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. मंगलवार को आसमान में प्लेन के जरिए केमिकल का छिड़काव किया गया, कहा गया कि इसके कुछ घंटे के भीतर बारिश होगी लेकिन बारिश हुई ही नहीं. अब इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है और इसे एक घोटाला करार दे रहा है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार की जमकर खिंचाई की और कांग्रेस के यूथ विंग के कार्यकर्ता तो पुलिस थाने शिकायत लेकर पहुंच गए.
दिल्ली में कृत्रिम बारिश असफल होने के बाद दिल्ली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और कार्यकर्ता पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन पहुंचे. यहां ये सभी एक शिकायत लेकर पहुंचे थे कि यहां बारिश चोरी हो गई है. सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर बारिश गई कहां? कांग्रेस युवा नेताओं का कहना है कि दिल्ली में बारिश नहीं हुई, इस शिकायत के जरिए कांग्रेस यूथ कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर तंज कसने की कोशिश की.
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कृत्रिम बारिश से पहले ही बारिश के आसार बन गए थे. ऐसे में सरकार ने कृत्रिम बारिश कराने का फैसला कर लिया. दिल्ली सरकार इंद्रदेव की बारिश का क्रेडिट लेना चाहती थी. भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा था कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में क्लाउड सीडिंग की गई है, लेकिन कहीं भी बारिश नहीं हुई. उन्होंने दिल्ली सरकार पर घोटाले की साजिश रचने का आरोप लगाया.
वहीं दिल्ली में होने वाली क्लाउड सीडिंग की प्रक्रिया को बुधवार को रोक दिया गया. IIT कानपुर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह प्रक्रिया सही वायुमंडलीय परिस्थितियों पर अत्यधिक निर्भर है. कल बारिश नहीं हो सकी क्योंकि नमी का स्तर लगभग 15 से 20 प्रतिशत था लेकिन इससे हमें महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

