सुशील सलाम, कांकेर. जिले का सरकारी कार्यालय इन दिनों विवादों का अखाड़ा बना हुआ है. सरकारी कार्यलयों में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में एक और मामला सामने आया है. जहां ठेकेदार ने अधिकारी पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट किया है. अब मामला थाने जा पहुंचा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि कुछ दिन पहले कांकेर के वन विभाग में लेखा अधिकारी और रेंजर के बीच हुए विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब कांकेर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में ठेकेदार और सहायक अधीक्षण अभियंता के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना हो गया कि ठेकेदार ने अधीक्षण अभियंता के घर में अधिकारी से मारपीट की है.

अधिकारी ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है. वहीं ठेकेदार ने भी लिखित शिकायत पुलिस को सौंपा है. ठेकेदार का आरोप है कि अधिकारी काम के एवज में 30 लाख रुपये का कमीशन मांग रहा है. जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग उनके पास उपलब्ध है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें