Xiaomi Update: भारत में अपने स्मार्टफोन और वियरेबल्स के लिए पॉपुलर, चाइनीज टेक दिग्गज Xiaomi ने अपने ऑटोमोटिव बिजनेस से तीन कर्मचारियों को कथित तौर पर निकाल दिया है. निकाले जाने का कारण कर्मचारियों द्वारा निवेश संस्थानों के साथ अनधिकृत बैठकों में भाग लेना और गलत जानकारी फैलाना बताया गया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि Xiaomi अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन को कुछ महीनों में प्रोडक्शन पर ले आएगी.

कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को SU7 मॉडल नंबर के साथ सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार एक सेडान सेगमेंट कार होगी, जो तीन मॉडल्स, SU7, SU7 Pro और SU7 Ultra नाम से आएंगे.

जानकारी के मुताबिक, Xiaomi इलेक्ट्रिक कार ईवी प्रोडक्शन के करीब पहुंच गया है. ऑटोमेकर BAIC ग्रुप की एक यूनिट ने दो Xiaomi-ब्रांडेड कारों के प्रोडक्शन के लिए रेगुलेटर से अप्रूवल के लिए आवेदन किया है.

पिछले महीने, Xiaomi की पहली कार (Xiaomi SU7) चीन में उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) की फाइलिंग में सामने आई थी, जिसमें इलेक्ट्रिक सेडान EV Xiaomi SU7 की मैन्युफैक्चरिंग बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BAIC) द्वारा कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा. जिसमें इसमें Xiaomi की लोकप्रिय ‘Mi’ ब्रांडिंग देखने को मिल सकती हैं. एमआईआईटी फाइलिंग के मुताबिक, इसके तीन वेरिएंट होंगे जोकि SU7, SU7 Pro और SU7 Max हैं.

जानकारी के मुताबिक, कि Xiaomi SU7 की लंबाई 4,997 mm, चौड़ाई 1,963 mm, ऊंचाई 1,455 mm और 3,000 mm लंबा व्हीलबेस है. जिसमें व्हील साइज 19-इंच से 20-इंच तक है. वेरिएंट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक सेडान का वजन 1,980 – 2,205 किग्रा है. एंट्री-लेवल ट्रिम में Xiaomi BYD वाली लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी जाएगी, जबकि टॉप वेरिएंट को एक बड़े CATL बैटरी पैक से लैस किया जायेगा.