बीकानेर। ससुराल बहुत दूर है… सात घंटों से कार में बैठी हूं, थक गई हूं… मुझे आगे नहीं जाना, मुझे यह शादी अभी तोड़नी है… यह बातें बोलकर एक दुल्हन ने महज 7 घंटे में ही शादी के बंधन को तोड़ दिया। जिसके बाद बिकानेर में रहने वाला दुल्हा बगैर दुल्हन के घर वापस आ गया।
दरअसल, उत्तर प्रदेश बनारस की रहने वाली वैष्णवी की शादी बीकानेर के रवि से तय हुई। बीते गुरुवार को रवि सेहरा सजाकर बारात लेकर बनारस पहुंचा। अधिक खर्च से बचने के लिए वैष्णवी और रवि ने पहले ही कोर्ट मैरिज और फिर शादी कर ली थी।
विदाई के बाद दुल्हन को 1300 किमी दूर बीकानेर जाना था। 400 किमी की दूरी तय करने के बाद सरसौल ( कानपुर ) में जब दुल्हा-दुल्हन खाने के लिए रुके तब अचानक ही दुल्हन बनी वैष्णवी जोर-जोर से रोने लगी।
वैष्णवी को रोता देख पुलिस भी उनसे पूछताछ करने लगी। इस दौरान दुल्हन ने जो बातें कहीं उससे सभी हैरान रह गए। दुल्हन वैष्णवी ने कहा कि शादी से पहले रवि के परिवार वालों ने कहा था कि हम प्रयागराज में रहते हैं। मगर अब ये मुझे बीकानेर लेकर जा रहे हैं।
सात घंटे से कार में बैठी हूं, थक गई हूं, अब और आगे नहीं जाना। मुझे इतनी दूर शादी नहीं करनी थी, अपनी मां के आसपास ही रहना चाहती हूं। मुझे ये शादी अभी तोड़नी है।
दुल्हन की बातें सुनकर पुलिसकर्मी उन्हें पूछताछ के लिए थाने लेकर गई। दूल्हा बने रवि ने पुलिस को बताया कि वैष्णवी के परिवार वालों को पूरी जानकारी थी। हम कहां रहते हैं और क्या करते हैं। शादी के बाद वैष्णवी 400 किमी तक सफर करने के बाद कह रही है कि मुझे आगे नहीं जाना। मुझे ये शादी तोड़नी है। जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन की मां को कॉल किया।
वैष्णवी की मां ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके एक रिश्तेदार ने यह शादी तय कराई थी। हमें यही जानकारी थी कि दुल्हे का परिवार प्रयागराज में रहता है। मेरे पति नहीं हैं। अगर, बेटी को बीकानेर नहीं जाना और वह शादी तोड़ना चाहती है तो आप उसे मेरे पास भेजवा दीजिए। बेटी की मर्जी के बगैर कुछ भी नहीं होगा, हम शादी तोड़ देंगे।
दुल्हन को घर वापस भेजने से पहले पुलिस ने दुल्हा-दुल्हन को आमने-सामने बैठाकर समझाने की कोशिश की, मगर दुल्हन यही कहती रही कि उसे इतनी दूर नहीं जाना। वह इतनी दूर शादी नहीं करना चाहती थी। काफी समझाने के बाद भी जब दुल्हन पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई तो पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ उसे उसकी मां के पास बनारस भेज दिया। वहीं दुल्हा बगैर दुल्हन लिए बीकानेर के लिए रवाना हो गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Legends 90 League 2025: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
- चाय के चक्कर में चली गई जिंदगी! दोस्तों के साथ गया था युवक, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
- Harda News: 3 दिन से छात्रावास में सप्लाई नहीं हुई बिजली, परेशान छात्राओं को अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात
- दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ थाने में तहरीर, महिला कांग्रेस पार्षद ने की कार्रवाई की मांग, नेता ने कहा था- ‘प्रियंका गांधी के गाल…’
- अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी सम्मेलन : प्रदेश के गांवों को गोद लेने में प्रवासियों की रुचि, ग्राम विकास की ओर है सबका ध्यान