रायपुर। रविवार यूं तो अवकाश का दिन होता है और छुट्टी के दिन सभी सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं लेकिन आज रायपुर जिला न्यायालय परिसर में सुबह 06ः00 बजे से ही न्यायाधीशों अधिवक्ताओं और न्यायालयीन कर्मचारियों का आना जाना शुरू हो गया। सुबह 06ः30 बजे से सभी न्यायाधीशों अधिवक्ताओं और न्यायालयीन कर्मचारियों ने अपने हाथों में झाडू थामी और न्यायालय परिसर की सफाई करने में जुट गए। न्यायालय के हर कोने में सभी लोग साफ सफाई के अभियान में लगे रहे और इस पूरे अभियान की अगुवाई रायपुर के जिला न्यायाधीश नीलम चंद सांखला स्वयं कर रहे थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर के अध्यक्ष नीलम चंद सांखला के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में रविवार को सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। पूरे देश में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवाप्राधिकरण, रायपुर के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान को समर्पित स्थानीय संस्था बंच आॅफ फूल्स के सदस्य भी शामिल हुए।
इन सदस्यों ने भी न्यायालय परिसर में व्यापक सफाई अभियान चलाया और उसके बाद न्यायालय परिसर विभिन्न दीवालों पर स्वच्छता, विधिक एवं सामाजिक सरोकार के संदेशों को लिखा। इस कार्यक्रम के साथ विधिक साक्षरता शिविर एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में महत्वपूर्ण बात रही की स्थापना के न्यायाधीशगण उपस्थित लोगों को कानून की जानकारी दी वहीं बंच आॅफ फूल्स के सदस्यों ने स्वच्छता के संबंध में अपने अनुभाव बांटे और न्यायालय कोे और ज्यादा स्वच्छ रखने के संबंध में अपने कार्यानुभवों के आधार पर कई सुझाव दिए। प्रातः 06ः00 बजे से शुरू हुआ यह आयोजन लगभग 11ः00 बजे तक चला।लगभग पांच घंटे तक चले सफाई अभियान जिला न्यायाधीश समेत स्थापना के सभी न्यायाधीशगण अधिवक्तासंघ रायपुर के पदाधिकारीगण एवं न्यायालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
विभिन्न न्यायाधीशों एवं न्यायालयीन कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर अपने न्यायालय कक्ष के आस पास की सफाई की और न्यायालय के विभिन्न हिस्सों में भी सफाई का कार्य किया। स्वयं जिला न्यायाधीश ने भी स्वच्छता हेतु अपने हाथों में झाडू उठाई और सफाई के बाद न्यायालय परिसर में दीवारों में संदेश लिखने के लिए हाथों में पेंट और ब्रश भी थामा। इस दौरान उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश देते हुए स्वयं की कविता की एक लाइन ‘‘ एक बेटी तो होनी ही चाहिए ‘‘ को दीवार पर लिखा। बच आॅफ फूल्स के सदस्य जिला न्यायाधीश श्री नीलम चंद सांखला की सक्रियता और सहभागिता देखकर बेहद खुश और अचम्भित रहे।