https://youtu.be/RBqXqQanvaE

जगदलपुर…बस्तर जिले के बोधघाट थाना के आडावाल गांव की एक युवती सुभद्रा ने आज इन्द्रावती में छलांग लगा दी…युवती के छलांग लगाते ही आसपास में मौजूद लोगों में हडकंप मच गया..मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान खेदूराम राम ने मानवता दिखाते हुए नदी में छलांग लगा दी और स्थानीय युवकों की मदद से युवती को नदी से बाहर निकाला…नदी से बाहर निकालने के बाद युवती के पेट में पानी भर गया,जिसे तुरंत निकालकर बेहोश हालात में युवती को अस्पताल में दाखिल कराया गया…डॉक्टरों के मुताबिक युवती का इलाज किया जा रहा है और वो अब खतरे से बाहर है.. ट्रैफिक पुलिस के जवान खेदूराम की बहादुरी की स्थानीय लोगों सहित पुलिस महकमे ने तारीफ की और बस्तर एसपी ने जवान को 500 रुपये के नगद इनाम देने की घोषणा की है.