रायपुर/मंडी ग्राउंड फाफाडीह रायपुर में चल रहे कजारिया पाटीदार प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बतौर अतिथि पहुंचे .इस अवसर पर उन्होंने पाटीदार समाज के युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें बेहतर खेल के लिए शुभकामनाएं दी. मौका जब खेल के मैदान में कुशलता दिखाने का था,तब मंत्री जी ने बल्ला थामा और पहुंच गये मैदान में बैटिंग करने.. उन्होनें मैदान में सांकेतिक तौर पर बल्लेबाजी कर आयोजकों और मैदान में मौजूद लोगों की तालियां भी बटोरी.

कार्यक्रम में पाटीदार समाज को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अनुशासन प्रिय एवं धार्मिक पाटीदार समाज के नौजवानों को क्रिकेट के माध्यम से जोड़े रखने का यह अभिनव प्रयोग निश्चित रूप से सराहनीय है। ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से जीवन में अनुशासन आता है तथा प्रतियोगिता की भावना भी मन में रहती है। इस खेल में हार भी होती है और जीत भी होती है। ऐसे में व्यक्ति भी सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहता है। यही असल जीवन की भी कहानी है। जीवन में परिस्थितियां जैसी भी आये लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे। इस आयोजन में पाटीदार समाज के प्रमुख हंसराज भाई पटेल, विक्रम भाई पटेल, जयंती भाई पटेल, युवा प्रकोष्ठ के दीपक पटेल, खेल विभाग के दिलीप पटेल, महामंत्री मोहन पटेल, हिम्मत भाई पटेल, संता बेन पटेल, मनीष भाई पटेल, भरत भाई पटेल,प्रकाश पटेल,भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री द्वारिकेश पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश शर्मा सहित समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।