नरेश शर्मा, रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। कुत्ते के मालिक और राह चलते तीन लोगों के बीच शुरू हुई बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्साए दो लोगों ने टांगी से हमला कर दिया, जिससे कुत्ते के मालिक की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले से ही पुराना विवाद था। यह मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।

यह है पूरा मामला
रायगढ़ जिले की लैलूंगा विधानसभा में आने वाले तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम आमाघाट पंचायत के दांदरी गांव के फिटिंगपारा में बीती रात साढ़े 8 बजे के आसपास धारदार टांगी मारकर युवक सुजीत खलखो (25 साल) की जघन्य हत्या की वारदात सामने आई थी। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजन के यहां खाना खाने फिटिंगपारा पहुंचा था। इस दौरान तीन युवक अचानक वहां पहुंचे और उन्होंने सुजीत पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए उसके चाचा सुरेश मिंज को भी गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि कुत्ता घुमाने के दौरान हुए गाली-गलौज के बाद आरोपियों का सुजीत खलखो के साथ पहले भी विवाद हुआ था, जिसके बाद ही आरोपियों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया।

दो नाबालिग के साथ एक अन्य गिरफ्तार
टांगी मारकर हत्या करने की इस घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की जांच में जुट गई थी। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने हत्या के इस मामले में दो नाबालिग समेत एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
क्या कहते पुलिस अधीक्षक
कुत्ते घुमाने के दौरान भौंकने से शुरू होने वाले इस विवाद के बाद कुल्हाड़ी से हत्या की घटना के मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल का कहना है कि आरोपियों का मृतक ओर उसके परिवार से पुराना विवाद भी हुआ था जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें