रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में राफेल विमान सौदे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था. जिसके में बीजेपी की ओर से कहा गया है कि बोफोर्स के दागदार, राफेल की बातें न करें.

मुद्दा विहीन हो चुकी है कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रवास पर दिये गये बयानों की निंदा करते हुए उसे तथ्यहीन बताया है, साय ने कहा कि दरअसल मुद्दा विहीन हो चुकी और राष्ट्रीय स्तर पर लगातार पराजय झेलने वाली कांग्रेस जिसका स्वरूप अब एक क्षेत्रीय दल से भी बदतर हो चला है, केवल अखबार की सुर्खियों में रहने के लिए तथ्यहीन बातों का साहारा लेकर सत्ता में आने का स्वप्न देख रही है।

बोफोर्स के दागदार, राफेल की बातें न करें

साय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस बोफोर्स घोटाले में इनके स्व. पिताजी की संलिप्तता थी तथा उस घोटाले से आहत हो देश की जनता ने कांग्रेस सरकार की विदाई कर दी थी, उसी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी केवल सत्ता की लालसा में देश के सामने गलत बयानी कर रहे हैं. साय ने कहा कि राहुल गांधी के सबसे बड़े झूठ का पर्दाफाश तो स्वयं फ्रांस के राष्ट्रपति ने कर दिया था कि इस सौदे के संबंध में उनकी राहुल गांधी से कोई चर्चा ही नहीं हुई जैसा कि राहुल गांधी दावा कर रहे है.

हताश, निराश और पस्त हो चुकी है कांग्रेस

साय ने कहा कि दरअसल केन्द्र में मोदी के तथा राज्य में डॉ. रमन सिंह के चहुंमुखी विकासोन्मुखी कार्यो से कांग्रेस कायकर्ता तथा उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष हताश, निराश और पस्त हो चुके हैं. सभी स्तर पर हुए चुनावों में लगातार कांग्रेस की पराजय से राहुल गांधी पर मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा है तथा अपने आपको साबित करने के फेर में वे अनर्गल, असंगत तथा तथ्यहीन बाते बोलते रहते हैं.यही नहीं एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी अध्यक्ष की मर्यादा के विपरीत कभी आंख मारने लगते हैं, तो कभी गले लगने की नौटंकी करते हैं.

आश्वस्त हैं चौथी बार भी जनता देगी सेवा का मौका

ताजातरीन बयान भी ये इसी कड़ी का हिस्सा है. जिसे प्रदेश की जनता गंभीरता से नहीं लेगी. आज प्रदेश में हुए चौतरफा विकास के आधार पर ही जनता ने हमें तीन बार सेवा का अवसर प्रदान किया है तथा हम अपने कार्यों के बदौलत आश्वस्त हैं कि छत्तीसगढ़ के लोग हमें चौथी बार भी सेवा का मौका देंगे.

राफेल विमान सौदे को लेकर राहुल ने साधा था पीएम पर निशाना

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर राफेल विमान सौदे को लेकर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला बताया. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया. राहुल ने कहा था कि “मैंने संसद में रक्षा मंत्री से कहा कि आपने हिंदुस्‍तान को झूठ क्‍यों बोला? जवाब नहीं मिला. जब मैंने मोदी जी को कहा, वो अपनी आंख मेरी आंख से नहीं मिला पाए. अपने टीवी में देखा वो इधर-उधर देख रहे थे, क्‍यों? क्‍योंकि चौकीदार भागीदार बन गया है.”