हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर में भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों को लेकर अल्प संख्यक समुदाय का मंच फिर से कटघरे में खड़ा होता नजर आ रहा है. ताजा मामला राजबाड़ा से सामने आया है. जहां 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगे मंच से भारत माता की जय बोलने पर एक युवती को नीचे उतार दिया गया है और वहां या हुसैन के नारे लगाए गए. मामले को लेकर बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ ने कहा कि यहां तालिबानी संस्कृति नहीं चलेगी. इस पर तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने खुद की जान को बताया खतरा, सरकार से की सुरक्षा की मांग
दरअसल, राजबाड़ा में अल्पसंख्यक समुदाय और बीजेपी नेता कमाल खान ने एक स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया था. इस दौरान मंच से एक युवती ने मंच से भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए तो वहां मौजूद एक विशेष समुदाय के लोग भड़क गए. इस दौरान मौजूद लोगों ने या हुसैन-या हुसैन के नारे लगाने लगे. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवती को मंच से खीचकर नीचे उतार दिया. इतना ही नहीं युवती को अपशब्द बोलते हुए अभद्र टिप्प्णी कर मंच से उतार दिया गया. वहीं कुछ-युवकों ने उससे मारपीट की कोशिश भी की थी.
इसे भी पढ़ें : बेरोजगारों पर लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने ‘तालिबान’ से की सरकार की तुलना, पूर्व मंत्री ने कहा- ऐसी बर्बरता पहले कभी नहीं हुई
कमाल खान को इंदौर तीन से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का खास समर्थक बताया जा रहा है. इस दुखद घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर भाजपा नेता कमाल खान का भी जमकर विरोध हो रहा है.
पूरे मामले में बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ ने कहा कि बहुत शर्मनाक घटना हुई है. जिस तरह से भारत माता की जय बोलने वाली बिटिया को मंच से उतारा और वहां या हुसैन के नारे लगे. उन्होंने कहा कि तालिबानी संस्कृति नहीं चलेगी. इस पर तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए. मालिनी गौड़ ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजक बीजेपी का पूर्व कार्यकर्ता रहा है. अल्प संख्यक मुस्लिम समाज का व्यक्ति है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज ने वहां या हुसैन के नारे लगाया है. जिन्होंने वहां कार्यक्रम किए हैं उन पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मुस्लिम समाज के लोग वहां मौजूद थे. जिन्होंने यह नारे लगाए हैं. भारत में रह रहे हैं तो भारत माता की जय बोलना पड़ेगा नहीं तो इन्हें यहां से निकाला जाएगा.
इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक