शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शिवराज सरकार से नौकरी की गुहार लगा रहे युवा बेरोजगारों पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार की तालिबान से तुलना की है.

मामले पर जीतू पटवारी ने कहा कि ऐसी बर्बरता पहले कभी नहीं हुई है. ये सरकार तालिबानी सरकार है. सरकार एक महीने में एक लाख युवाओं को रोजगार देने की बात करती है. जब युवा रोजगार मांगने भोपाल आए तो उन्हें लाठी और डंडे से मारा गया.

इसे भी पढ़ें : नौकरी के बदले बेरोजगार युवकों को मिली लाठियां, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, गिरफ्तार कर शहर के बाहर छोड़ा

दरअसल, प्रदेशभर के बेरोजगार युवक सरकारी भर्ती को लेकर आज बुधवार को शिवराज सरकार के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे. बेरोजगार युवक राजधानी के नीलम पार्क में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोशनपुरा चौराहे पर पुलिस मुख्यालय के सामने रोक लिया. बावजूद इसके जब प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन पर न सिर्फ लाठियां चलाई बल्कि उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना में कई युवाओं को गंभीर चोटें पहुंची हैं.

इसे भी पढ़ें : GST ने आराध्य ग्रुप पर की छापेमार कार्रवाई, 1 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ाई

कमलनाथ ने बताया शर्मनाक

पूरे मामले के बाद पूर्व मुख्य्मंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है. कमलनाथ ने कहा, ”रोज़गार व भर्ती की माँग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन कर रहे, प्रदेश भर के सैकड़ों युवाओं पर पुलिस का बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज, रोज़गार की माँग रहे युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. कमलनाथ ने इसे बेहद निंदनीय व शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा, ”एक लाख रोज़गार प्रति वर्ष का वर्षों से दावा करने वाली शिवराज सरकार की यह है हक़ीक़त.’

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी