शब्बीर अहमद, भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर भोपाल में इस साल मोहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस पर कलेक्टर ने रोक लगा दी है। भोपाल कलेक्टर ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें : बेरोजगारों पर लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने ‘तालिबान’ से की सरकार की तुलना, पूर्व मंत्री ने कहा- ऐसी बर्बरता पहले कभी नहीं हुई

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि मोहर्रम की 10 तारीख पर होने वाले मातमी जुलूस पर रोक लगाई जाएगी। कोरोना गाइडलाइन के चलते किसी भी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। कलेक्टर ने चेतावनी दे दी है कि अगर मौहर्रम पर जुलूस निकाला गया तो कार्रवाई की जाएगी।

वहीं गणेश उत्सव पर भी पूरी तरह से छूट नहीं दी जाएगी। गणेश उत्सव के सभी दिनों पर सशर्त छूट दी जाएगी। कहीं पर भी 6 फीट से ज्यादा की प्रतिमा स्थापित नहीं कर सकेंगे। पीओपी से बनी मूर्तियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें : GST ने आराध्य ग्रुप पर की छापेमार कार्रवाई, 1 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ाई