चंद्रकांत देवांगन,भिलाई. प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने से झमाझम बारिश हो रही है. यहां तक कि मौसम विभाग ने तो संभाग में भारी बारिश की चेतावनी भी दै. लेकिन इन सब के बीच एक प्राणी ने भी लोगों में दहशत फैला रखा है.

बरसात के दिनों में सांप को निकलना तो आम है. लेकिन यदि एक साथ दो दर्जन से अधिक सांपों का झुंड मिल जाए तो, जाहिर है लोग दहशत में आ जाएंगे.  दरअसल आज भिलाई के सेक्टर 5 बालाजाी मंदिर के पीछे अजगर सांप का एक बड़ा झुंड मिला है.

हालांकि ये सारे सांप अजगर के छोटे बच्चे हैं,लेकिन सांप तो सांप होता है. शायद यहीं कारण रहा कि इसे देखने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. इसके बाद लोगों ने स्नेक केचर को सूचना दी,जिसके बाद सापों को पकड़ने का काम शुरू हुआ. इस दौरान स्नेक केचर की चार सदस्यी टीम ने 28 अजगर के बच्चों को पकड़ा,हालांकि इस दौरान 8 से 10 सांप भाग भी गए और कुछ मर गए.

18 घंटे बीत जाने…

लेकिन इसी दौरान एक बार फिर वन विभाग की लापरवाही सामने आई,जब लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. दरअसल स्नेक केचर की टीम ने सांपों को तो पकड़ लिया पर जब टीम ने सांपों को सौंपने के लिए वन विभाग को कहा त 18 घंटें बीत जाने के बाद भी वन विभाग का अमला यहां नहीं पहुंचा. जिसके कारण स्नेक केचर की टीम ने ही इन सांपों को जंगलों में छोड़ा कर लोगों को आफत से बचाया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

ऐसे में सवाल ये उठता है कि सांप को पकड़े 18 घंटे बीत गई,इसके बावजूद भी आखिर वन अमला क्यों नहीं पहुंचा. बता दें कि वन विभाग की लपरवाही का ऐसा कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और उनके सुस्त रवैये की पोल खुल चुकी है.

देखिए तस्वीरें…