रायपुर. इन दिनों लगातार फैल रहे डेंगू,मलेरिया के मद्देनजर,जिला के कलेक्टर ओ.पी चौधरी ने आज शहर के तेलीबांधा स्थित बीएसयूपी काॅलोनी का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की साफ-सफाई व्यवस्था और मौसमी बीमारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान का जायजा लिया है. इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त रजत बंसल सहित नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
यहां कलेक्टर चौधरी ने बीएसयूपी परिसर का भम्रण कर नालियों की साफ-सफाई और पानी की टंकियों की नियमित जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.उन्होंने एंटी लार्वा छिड़काव की सतत रूप से माॅनिटरिंग करने को भी कहा है.
कलेक्टर ने इस अवसर पर वहां रह रहे लोगों से चर्चा भी की और उन्हें मौसमी बीमारी जैसे डेंगू, मलेरिया आदि से बचाव के संबंध में समझाईश दी. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. अपने पानी से भरे बर्तनों और टंकियों को ढक कर रखे, कूलरों को खाली कर सूखा दें और घरोें के आस-पास पानी को जमा न होने दें.
इस मौके पर आयुक्त रजत बंसल ने बताया कि शहर के वार्डों में साफ-सफाई अभियान के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए अपने घर और आस-पास साफ-सफाई रखने, पानी से भरे बर्तनों व टंकियों को ढ़ककर रखने, कूलर, गमले, टायर आदि में जमा पानी को हटाने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की समझाईश जनजागरूता अभियान के तहत सतत रूप से दी जा रही है उन्होंने आगे बताया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर के 20 स्थानों पर विशेष स्वास्थ्य शिविरों का सतत रूप से भी आयोजन किया जा रहा है.