चाय के दीवाने लोग तो अब तक आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन चाय को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बारे में जानकर आप भी दहल उठेंगे. अक्सर हम छोटे बच्चे को जिद करते हुए देखते है, अगर उन्हें जो चाहिए वह नहीं मिली तो वह घर में आतंक मचाते है, लेकिन यही एक वयस्क इंसान करे तो? कुछ ऐसा ही नागपुर से 40 किमी दूर खाट गांव  अस्पताल में हुआ है.

यहां पर सरकारी अस्पताल का डॉक्टर परिवार नियोजन (नसबंदी) के ऑपरेशन को बीच में ही छोड़कर भाग गया. दरअसल, कथित तौर पर कहा जा रहा है कि डॉक्टर ने चाय मांगी थी लेकिन उसे चाय नहीं मिली. इसी के चलते डॉक्टर ने महिलाओं की सर्जरी को बीच में ही छोड़ दिया और ऑपरेशन थियेटर बाहर आ गया.

इस घटना की जानकारी मिलते ही जिले की सीईओ सौम्या शर्मा ने डॉक्टर के खिलाफ तीन सदस्यों वाली जांच समिति गठित कर दी. वहीं, आनन-फानन में जिला परिषद के अधिकारी के जरिए तुरंत डॉक्टर्स की दूसरी टीम भेजी गई, ताकि ऑपरेशन को आगे बढ़ाया जा सके. सौम्या शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को तीन नवंबर को मौदा तहसील के सरकारी अस्पताल में परिवार नियोजन के तहत नसबंदी ऑपरेशन रखे गए थे. पंचायत समिति सदस्य की जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि ऑपरेशन करने के लिए रामटेक तहसील के RH सरकारी अस्पताल के डॉक्टर तेजरंग भालवी को बुलाया गया था. उन्होंने 4 ऑपरेशन किए और 4 छोड़कर भाग गए. इसके बाद सीईओ सौम्या शर्मा ने तुरंत नागपुर जिला परिषद के अरोग्य अधिकारी को फोन कर बाकी के ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों को भेजने का आदेश दिया था.