दिल्ली. टेलीविजन के क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां सक अभिनेत्री के विरोध करने पर सीरियल के डायरेक्टर वह सीन ही बदल दिया.
हम बात कर रहे है टेलीविजन के सीरियल ‘जय कन्हैया लाल की’ की में लीड रोल निभा रही एक्ट्रेस श्वेता भट्टाचार्य की. जो इन दिनों लाइमलाइट में आ गई हैं. इसका कारण है सुहागरात का हॉट सीन करने से इंकार करना.
बता दे कि श्वेता को अपने को-स्टार विशाल वशिष्ठ के साथ सुहागरात का सीन करना था. जिसके लिए श्वेता ने मना कर दिया. श्वेता के मना करने के बाद डायरेक्टर को सीरियल से इस सुहागरात का सीन हटा दिया.
जानकारी के अनुसार श्वेता के कॉन्ट्रैक्ट में क्लॉज था कि वो इंटीमेट सीन नहीं करेंगी और न ही वो स्लीवलेस या छोटे कपड़े पहनेंगी. इस कारण सुहागरात के सीन को हटाना पड़ा. इतना ही नहीं उन्होंने शो में स्लीवलेस और छोटे कपड़े पहनने से भी मना कर दिया था.
श्वेता ने बताया कि ‘अब टीवी में भी इंटिमेट सीन देना बहुत आम बात हो गई है, लेकिन मैं इसके लिए सहज नहीं हूं. जिस बंगाली शो पर यह शो आधारित है. उसमें भी ऐसा कोई सीन नहीं था. मैं स्लीवलेस कपड़ों में ठीक महसूस नहीं करती हूं. मैंने प्रड्यूसर्स को पहले ही कह दिया था, कि मैं हॉट पैंट्स या छोटे कपड़े नहीं पहनूंगी. यह बंगाली शो का रीमेक है और हम ऑरिजनल स्क्रिप्ट पर ही काम कर रहे हैं. जब बंगाली शो में ऐसा कोई सीन नहीं था तो हिंदी रीमेक में भी इसकी कोई जरूरत नहीं है.’
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले खबरें आई थी कि टीवी शो ‘तू आशिकी’ की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी ने शो के को-स्टार के साथ किसिंग देने से मना कर दिया था. हालांकि, जन्नत की मां ने इस सीन पर आपत्ति जताई थी. उनका कहना था कि अभी उनकी बेटी सिर्फ 16 साल की है. बाद में यह मामला बढ़कर बहस में बदल गया था. उसके बाद अब ऑन स्क्रीन सुहागरात का सीन करने से इंकार करने के कारण श्वेता भट्टाचार्य सुर्खियां बटोर रही हैं.