अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एक दिवसीय शहडोल दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने सरकारी कामों में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों को मंच से ही चेतावनी दे डाली। सीएम ने आज जिला मुख्यालय शहडोल में पॉलिटेक्निक प्रांगण में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम में 617 करोड़ की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया।

Read More : Exclusive: डमी फर्मों द्वारा करोड़ों की टैक्स चोरी, 315 करोड़ का जीएसटी फर्जीवाड़ा का खुलासा, इधर इंदौर में नामी कंपनी के साढ़े तीन लाख का नकली माल जब्त

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि एक बात सुन लो कमिश्नर, आवास बनने में कहीं भी गड़बड़ी हुई हो तो जांच करा लो, बर्दाश्त नहीं करूंगा। अब मैं जांच कराउंगा। प्रशासन को मैं नहीं छोडूंगा। यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि ठीक ढंग से काम हो। अभी मैं नीचे उतरकर आऊंगा। जिसको जो भी बात बतानी हो मुझे बता देना। मैं उसकी भी जांच कराउंगा ताकि गड़बड़ करने वाला दंडित किया जा सके। जिसके बाद से सीएम के इस तल्ख़ लहजे मे कही गई बात के कई मायने निकाले जा रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus