लोकेश साहू, धमतरी– राष्ट्रीय सचिव एवं कांग्रेस के महासमुंद लोकसभा सहप्रभारी चंदन यादव क्षेत्र में कितने विधानसभा है ये नहीं बताए पाए. और पत्रकारों से  झल्ला कर प्रेस कांफ्रेंस से चले जाने के लिए कह दिया. सह प्रभारी के इस बात से नाराज जिले के पत्रकारों ने प्रेस कॉफ्रेंस का बहिष्कार कर दिया.

ये मामला धमतरी जिले का है. रविवार को धमतरी कांग्रेस भवन में जिले के समस्त पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी. इसमें सहप्रभारी तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं से जानकारी ली. इसके बाद जिले के पत्रकारों से रूबरू हुए.

इस दौरान जिले के एक पत्रकार ने यह जानना चाहा कि जिस लोकसभा के आप सहप्रभारी है, उसमें कितने विधानसभा आते हैं? बस क्या था सहप्रभारी इस सवाल पर झल्ला गए. फिर खुद को संभालते हुए जैसे-तैसे अगल बगल से नाम सुनते सुनाते उन्होंने विधानसभा के नाम गिनाए. इस दौरान उन्होंने कांकेर लोकसभा के अंदर आने वाली विधानसभा को महासमुंद लोकसभा में शामिल कर दिया. जब पत्रकारों ने उन्हें अपने प्रभार की सीट पर सही जानकारी नहीं होने की बात बताई तो बाहर चले जाने को कह दिया. जिससे कांग्रेस भवन में आयोजित पेस कॉफ्रेस का पत्रकारों ने बहिष्कार कर दिया. लगातार पत्रकारों से राजनीतिक पार्टियों के आचरण से जिले के पत्रकारों में रोष व्याप्त है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों से राजनीतिक पार्टियों का आचरण दिन ब दिन खराब होता जा रहा है. चाहे बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन द्वारा प्रेस वार्ता से पत्रकारों को बाहर जाने की बात हो या राजधानी के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकार से रिपोर्टिंग के दौरान मारपीट का मामला हो. राजनीतिक पार्टियां लगातार पत्रकारों से दुर्व्यवहार कर रही हैं.