रायपुर। कलेक्टर ओ.पी.चैधरी ने शनिवार को जिले के आंरग विकासखण्ड के ग्राम बिरबिरा के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक एक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां बच्चों को दी जा रही स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा की जानकारी ली और बच्चों से कुछ सामान्य प्रश्न भी पूछे जिसका बच्चों ने सही जबाव दिया पर जब कलेक्टर ने आंगनबाड़ी के बच्चों से अंग्रेजी के कुछ वर्ड की मीनिंग पूछी जिसका बच्चों द्वारा सही-सही जबाव देने पर वो काफी प्रभावित हुए और केन्द्र की कार्यकर्ता हेमलता निर्मलकर को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने को भी कहा है। कलेक्टर ने कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को दी जा रही स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा और गर्भवती माताओं को महतारी जनत योजना के तहत प्रदाय किए जा रहे भोजन के बेहतर क्रियान्वन की सराहना की और कार्यकर्ता को सम्मानित करने को कहा है। साथ ही उन्होंने बिरबिरा आंगनबाड़ी को स्मार्ट आंगनबाड़ी बनाने के लिए जिला खनिज निधि से तीन लाख रूपए की राशि भी प्रदान करने को कहा है। इससे यहां एलसीडी टेलीविजन, होम थियेटर, खिलौने तथा अन्य आवश्यक संसाधनों का लाभ बच्चों और गर्भवती व शिशुवती माताओं का मिल सकेगा। कलेक्टर ने इस आंगनबाड़ी को माॅडल आंगनबाड़ी बनाने को कहा है।