दंतेवाड़ा। आज बड़े किलेपाल में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उस वक्त भावुक और गदगद हो गए, जब 90 साल की बुजुर्ग महिला कमला नाग ने सीएम को अपने हाथों से बेर और चार के फल खिलाए. इस दृश्य को देखकर स्थानीय लोगों ने टिप्पणी की.. कि ‘जिस तरह से रामायण में वृद्धा शबरी ने भगवान राम को बेर के फल खिलाए थे, उसी तरह आज इस बुजुर्ग महिला कमला नाग ने सीएम डॉ रमन सिंह को बेर और चार के फल खिलाए’. बुजुर्ग महिला ने आशीर्वाद के तौर पर सीएम रमन सिंह को 10 रुपए का नोट भी दिया. वहीं सीएम ने भी पत्नी वीणा सिंह के साथ बुजुर्ग महिला कमला नाग को 500 रुपए का नोट भेंटस्वरूप दिया.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बुजुर्ग महिला कमला नाग के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान वृद्धा कमला नाग ने अभिभूत होकर बेटे की तरह सीएम को गले लगा लिया. सीएम ने कहा कि इस आशीर्वाद से बढ़कर मेरे लिए दूसरा कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता.
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने लोगों से वादा किया कि वे हर घर में बिजली पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों की चिंता नहीं की. इस इलाके की कोई चिंता कांग्रेस को कभी नहीं रही, जबकि देश में 60 साल कांग्रेस की सरकार रही. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस ने गरीबों को कभी 1 रुपए में चावल दिया था.
सीएम रमन सिंह ने बड़े किलेपाल को आईटीआई भवन की सौगात दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां के विद्यार्थियों को आईटीआई भवन मिलेगा.
जब पीएम मोदी ने वृद्धा को पहनाया था चरण पादुका
गौरतलब है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजापुर के जांगला 14 अप्रैल को दौरे पर आए थे, तो उन्होंने अपने हाथों से वृद्धा को चरण पादुका पहनाया था.