रिपोर्ट- अमित श्रीवास्तव, कोरिया। छत्तीसगढ़ में मानवता को तार-तार करने वाले मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर ऐसा ही मामला कोरिया जिला से आया है जहां एक डिकम्पोज हो चुके शव को परिजनों  ने चालीस किलोमीटर तक कांवर में बांधकर ढ़ोया।

कोरिया जिले के सोनहत थाना अंतर्गत ग्राम चन्दहा में रहने वाला एक पच्चीस वर्षीय युवक पिछले एक महीने से लापता था। बुधवार को जंगल में चरवाहों ने मवेशी चराते वक्त उसके शव को फांसी के फंदे में झूलते देखा। चरवाहों ने इसकी सूचना गांव में दी जिसके बाद ग्रामीणों के साथ जंगल में पहुंचे परिजनों ने आस-पास कुल्हाड़ी और कपड़े देखकर उसे अपने पुत्र गयानाथ के रूप में पहचाना।

गयानाथ मानसिक रुप से विक्षिप्त था। जो कि पिछले एक महीने से लापता था। परिजनों द्वारा मृतक की खोेजबीन की जा रही थी लेकिन उसका पता नहीं चल सका था और जब मिला तो फांसी पर लटकता हुआ। सूचना पर पुलिस भी मौके पर अपनी गाड़ी में पहुंची और पंचनामा की खानापूर्ति कर वापस गाड़ी में सवार होकर लौट गई।

परिजन शव को कांवर में बांधकर चांदहा के दुल्ही टिकरा के जंगल से रवाना हो गए। इस दौरान पंचायत के सरपंच ने एक हजार रुपए दे कर अपना पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद न तो कोई पुलिस अधिकारी वहां पहुंचा और न कोई दूसरा जिम्मेदार, तब बेबसी के बीच शव को बांस की कांवर में बांध कर मृतक के परिजन जंगल के रास्ते सोनहत मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bYTs96OljeM[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IOLogM2btTU[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dDMD8khDYPQ[/embedyt]