Bihar News: औरंगाबाद जिले के अंबा की एक नाबालिग किशोरी को गढ़वा के रहने वाले मुस्लिम युवक ने बहला-फुसलाकर घर से भगा लिया, जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, तो किशोरी के पिता ने अंबा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 7 घंटे के भीतर प्रेमी युगल को झारखंड के गढ़वा से बरामद कर लिया. 

चोरी-छिपे मिलने लगे

जानकारी के अनुसार मुस्लिम युवक गढ़वा जिले के उचरी मोहल्ले का निवासी है और बोरवेल मशीन पर काम करता है. लगभग 6 महीने पहले वह अंबा के गौरा गांव में बोरिंग करने आया था. इसी दौरान किशोरी, जो गांव में सिलाई सीखने जाती थी, उससे उसकी मुलाकात हुई. बातचीत के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर साझा किए और फिर नियमित रूप से संपर्क में रहने लगे. धीरे-धीरे यह जान-पहचान प्रेम में बदल गई और दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे.

दोनों फरार हो गए

परिवार को जब दोनों के संबंधों की भनक लगी, तो उन्होंने किशोरी का विवाह तय कर दिया और शादी की तारीख भी निर्धारित कर दी. जब नाबालिग को इसकी जानकारी मिली, तो उसने अपने प्रेमी को इस बारे में बताया. इसके बाद मुस्लिम युवक ने उसे अंबा बाजार बुलाया, जहां से दोनों फरार हो गए, जब किशोरी देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी बीच एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उनके व्हाट्सऐप पर एक फोटो आई, जिसमें किशोरी सिंदूर लगाए हुए थी और उसके बगल में एक युवक बैठा था.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में दिनदहाड़े मर्डर, थाने से महज कुछ दूरी पर युवक को मारी गई गोली