एक मंत्री की गाड़ी जब खराब सड़क में फंस जाए, तो उस प्रदेश में हुए विकास पर सवाल उठने तो लाजमी है, मामला मध्यप्रदेश का है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा की गाड़ी खराब सड़कों के गढ्ढे में फंस गई और उसे निकलाने पुलिस के जवान गाड़ी को धक्का मार रहे है, यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और कांग्रेसी नेता इस वीडियो में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की खूब खिंचाई कर रहे है.
भोपाल. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रियों द्वारा सड़कों की तारीफों के खूब पुल बांधे जाते हैं. राज्य की सड़कों को अमेरिका से भी बेहतर बताया जाता है. हालांकि, इन दावों की पोल खोलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि खस्ता हाल सड़क की वजह से राज्य के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा की कार कीचड़ में अटक गई.
मंत्री नरोत्तम मिश्रा की कार दतिया में सड़क खराब होने कारण कीचड़ में अटकी. वीडियो में दिख रहा है कि कार अटकने के बाद मंत्री (पीले कुर्ते) बाहर निकलकर नजदीक में ऊंची जगह पर खड़े हैं और सुरक्षा कर्मी कार को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. ताकतवर माने जाने वाले जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा की कार अटकने की घटना ने राज्य के मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री के दावों को फिर सवालों के घेरा में ला दिया है.
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में अमेरिका दौरे पर गए शिवराज चौहान ने कहा था, ‘उन्होंने महसूस किया कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर हैं.’ उन्होंने कहा था, ‘जब मैं वॉशिंगटन हवाई अड्डे पर उतरा और सड़कों पर चला तो, मुझे लगा कि मध्यप्रदेश की सड़कें संयुक्त राज्य अमेरिका की तुलना में बेहतर हैं.’
हाल ही में मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने भी सड़कों को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने ने मुख्यमंत्री शिवराज के बयान को सही ठहराते हुए कहा था कि जिन्हें सड़कों की तारीफ से संकोच है वह राज्य छोड़ दें.