मनोज यादव, कोरबा। बरसात का मौसम है, इस मौसम में सांप सहित खतरनाक जीव विचरण करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप ने सावधानी नहीं बरती तो हादसे का भी शिकार हो सकते हैं। हम बात कर रहे हैं कोरबा की जहां एक जहरीला कोबरा सांप घर की स्कूटी में घुस गया। परिवार वालों की किस्मत अच्छी थी कि उन्होंने सांप को गाड़ी में घुसते देख लिया और इसकी सूचना स्नैक कैचर टीम को दे दी।

मामला कोरबा जिले के खरमोरा बस्ती का है, यहां एक घर में नाग सांप घुस आया। सांप को देखते ही घर वालों के होश फाख्ता हो गए। नाग को भगाने की कोशिश भी की गई लेकिन वह घर में खड़ी एक्टिवा गाड़ी के भीतर घुस गया।

घर वालों की सूचना पर स्नैक कैचर की RCRS की टीम मौके पर पहुंची और स्नैक कैचर अविनाश ने रेस्क्यू शुरू किया। जब उन्होंने एक्टिवा के सामने के हिस्से को खोलकर देखा तो उसमें एक नाग कुंडली मारे बैठा हुआ था। सांप कुछ इस तरह से गाड़ी के अंदर कुंडली मार कर बैठा था कि उसे निकालने में स्नैक कैचर के भी पसीने छूट गए। आखिरकार उन्हें जहरीले नाग को बाहर निकालने में कामयाबी मिल ही गई।

अविनाश यादव ने बताया की सांप कोबरा प्रजाति का है। जिसे नाग भी कहते हैं, ये सांप काफी जरीला होता है। काटने पर तुरंत अस्पताल में इलाज कराना चाहिए न की झाड़फूंक। आज भी ग्रामीण इलाकों में लोग डॉक्टरी इलाज कराने से पहले झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों की जान तक चली जाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।

लिहाजा इस मौसम में आप पूरी सावधानी बरतें चाहे वह जूता पहनते वक्त हों या फिर गाड़ी से बाहर कहीं जाने का आपका प्रोग्राम हो।

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=br0ZCeaB2kY[/embedyt]