सुशील खरे, रतलाम। जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर आलोट नगर के अंजुमन कॉलोनी में एक व्यक्ति ने पत्नी की नाक काट दी। महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग होकर उसे छोड़ दिया था। इसके बाद भरण-पोषण के लिए कोर्ट में केस कर रखा था पति इसी बात से नाराज था।

शुक्रवार दोपहर 2 बजे आरोपी पति महिला के मायके पहुंचकर पहले मारपीट की। उसके बाद दांतों से महिला की नाक काट दी। युवक ने अपनी दो बेटियों को भी नहीं बख्शा। उसके साथ भी मारपीट की। महिला को आलोट के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: दुष्कर्म के आरोप में फरार कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे की जमानत याचिका हाईकोर्ट से निरस्त

2008 में हुई थी शादी
आलोट की रहने वाली थी टीना माली की शादी उज्जैन जिले के झुठावद गांव के दिनेश माली के साथ 2008 में हुई थी। टीना के मुताबिक दिनेश कुछ भी काम नहीं करता था। शादी के कुछ समय बाद दिनेश शराब पीकर टीना से मारपीट करने लगा। प्रताड़ना से तंग आकर टिना दोनों बेटियों के साथ वापस मायके आकर रहने लगी। यहां पर वह रसोई का कार्य करने करके गुजारा कर रही है।
2019 में टीना के पति के खिलाफ कोर्ट में भरण पोषण के लिए केस दायर कर दिया यह बात दिनेश को नागवार गुजरी वह केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था।

इसे भी पढ़ेः ब्यूरोक्रेसी पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हुए लाल, चेतावनी देते हुए कहा- समय पर ऑफिस बैठना पड़ेगा, वरना नौकरी छोड़ दें
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस 
थाना प्रभारी नीरज सारवान ने कहा कि आरोपी पत्नी और दो बेटियों से मारपीट की। इसी दौरान उसने दांतों से पत्नी की नाक काट दी। उसके बाद फरार हो गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ेः दिल्ली में कल नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक, सीएम-गृह मंत्री भी होंगे शामिल