नर्मदापुरम, हरदा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन था। प्रत्याशियों ने वोट बैंक साधने के लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और वोट की अपील की। लेकिन इस दौरान उन्हें जनता के सवालों का भी सामना करना पड़ा। ऐसा ही कुछ देखना पड़ा बीजेपी प्रत्याशी कमल पटेल को जहां नेता जी वोट मांगे पहुंचे तो मतदाता ने उन्हें जमकर सुना दिया। हालांकि ग्रामीण की बात शांति से सुनने के बजाय नेता जी का पारा हाई हो गया और उन्होंने कहा कि कांग्रेस काम करती है तो उन्हें वोट दे दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

BIG BREAKING: एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल पर बड़ा हादसा, केमिकल सिलेंडर में लीकेज से फैली गैस, तीन कर्मचारी…

वोट अपील करने पहुंचे थे कमल पटेल

दरअसल हरदा से बीजेपी प्रत्याशी कमल पटेल वोट अपील करने अपनी विधानसभा सीट पहुंचे हुए थे। इस दौरान एक मतदाता ने उनसे काम न होने की बात कही। ग्रामीण ने कहा कि रोड को धनगाबाद से पास करने कहा था हुआ क्या? जवाब में उन्होंने कहा कि हो गया। फिर मतदाता ने कहा कि जुबान से नहीं होता करना पड़ता है। कमल पटेल ने आगे कहा कि जो करता है उससे करवा लो। कांग्रेस करती है तो उन्हें वोट दे दो। प्रत्याशी का ऐसा जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया। 

PM मोदी की फिल्म ‘तेरे नाम के सलमान खान’ से तुलना: प्रियंका बोलीं- प्रधानमंत्री हमेशा रोते ही रहते हैं; CM शिवराज को बताया ‘असरानी’, देखें VIDEO…

बीजेपी ने इस बार भी दिया टिकट

बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। बीजेपी ने हरदा विधानसभा सीट से कमल पटेल को टिकट दिया है। 2018 का विधानसभा चुनाव भी कमल पटेल हरदा से जीते थे। ऐसे में कमल पटेल का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो यह जाहिर करता है कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। हालांकि उनका यह वीडियो कबका है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।