सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की घड़ियां नजदीक है. जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे विपक्ष का सरकार पर हमला भी बढ़ते जा रहा है. एक बार फिर भाजपा ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में हाल में राजधानी सहित प्रदेश भर में हुई अपराधिक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सूबे में कानून का राज होना चाहिए लेकिन कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है अपराधियों का राज शुरु हो जाता है.

उन्होंने राजधानी में हुए दोहरे हत्याकांड, कोरबा में महिला की हंसिया मारकर की गई नृशंस हत्या का उदाहरण दिया. विजय शर्मा ने पुलिस पर देह व्यापार के मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि छोटी लड़कियों से देह व्यापार कराया जाता है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. ़

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएससी के माध्यम से होने वाली परीक्षाएं निरस्त कर दी गई. 43 हजार लोगों ने SET की परीक्षा दी लेकिन परिणाम नहीं आया. नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट भी घोषित नहीं किया गया.