सारंगढ़. विकास यात्रा में निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने यहां कहां कि जब भी छत्तीसगढ़ में जिला पुनर्गठन पर विचार होगा तो सारंगढ़ का नाम सबसे ऊपर होगा. इसके लिए यहां लोगों को चिंता करने और आवेदन देने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि वे विकास यात्रा पर निकले हैं. 30 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने निकले हैं. वे कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने अपने 60-65 साल के कार्यकाल में गांव और गरीबों के लिए क्या किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अक गरीब के घर में जाकर पूछे कि उसके लिए विकास क्या है सरकार क्या कर रही है, कांग्रेस के काल और अभी में क्या फर्क है. तो उन्हें जवाब मिला कि आज मेरे घर में बिजली है, खाने के लिए 1 रुपए किलो चावल मिल रहा है, प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मकान है, इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड है. ये है विकास मुख्यमंत्री ने कहा आज आम इंसान के जीवन में बदलाव आ रहा है ये है विकास.
मुख्यमंत्री ने कहा की हमारी सरकार जल्द ही 50 लाख स्मार्ट फोन बांटने जा रही है, इससे सरकार और आम जनता के बीच दूरी और कम हो जाएगी. उन्होंने इस दौरान खास तौर पर केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का जिक्र किया.