रायपुर. कच्चे तेल में तूफानी तेजी जारी है और इसका दाम पिछले 4 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है. ब्रेंट में 81 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है. नायमेक्स क्रूड 72 डॉलर के पार है. दरअसल ओपेक और रूस ने क्रूड की सप्लाई बढ़ाने से इनकार कर दिया है. जबकि अमेरिका नवंबर से ईरान के कच्चे तेल पर पाबंदी लगाने की तैयारी कर रहा है. इस बीच जेपी मॉर्गन ने कच्चे तेल का दाम 90 डॉलर तक जाने की आशंका जताई है. बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने भी अगले साल के लिए क्रूड का औसत भाव बढ़ाकर 80 डॉलर कर दिया है और कहा है कि आगे ईरान के कच्चे तेल पर पाबंदी लगने से कीमतें और भड़क सकती हैं.

इस बीच कच्चे तेल मे आई तेजी से रुपया लुढ़क गया है. डॉलर के मुकाबले इसमें गिरावट बढ़ गई है. डॉलर की कीमत 73 रुपये के पास तक पहुंच गई है. वहीं चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने से लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम 2 फीसदी लुढ़क गया है. सोमवार को दोनों ही देशों ने एक दूसरे के इंपोर्ट पर नई ड्यूटी लगाई है.

एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह

  • जीरा एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें – 19300/19400, स्टॉपलॉस – 19600, लक्ष्य – 18600/18500
  • चना एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें – 3980/3990, स्टॉपलॉस – 4030, लक्ष्य – 3900/3890
  • सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें – 3340/3350, स्टॉपलॉस – 3380, लक्ष्य – 3270/3260

मंगलवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्‍सपर्ट्स ने L&T फाइनेंस होल्डिंग्स, कोल इंडिया, हिंडाल्को में खरीददारी जबकि जैन इरिगेशन, वोल्टास, डॉ रेड्‌डीज, स्ट्राइड फार्मा साइंस, सेल  में बिकवाली की सलाह दी है.  एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंट्रा-डे के दौरान इन शेयरों में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. आप नीचे दी गई रणनीति के आधार पर इनमें ट्रेडिंग से इनकम कर सकते हैं.

ये शेयर भी पहुंचा सकते है फायदा…

L&T फाइनेंस होल्डिंग्स

  • स्टॉप लॉस- 123
  • टारगेट- 140

स्ट्राइड फार्मा साइंस

  • स्टॉप लॉस- 480
  • टारगेट- 455

सेल

  • स्टॉप लॉस- 75.1
  • टारगेट- 70.5

* सलाह: राहुल शर्मा, सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, इक्विटी 99

कोल इंडिया

  • स्टॉप लॉस- 276
  • टारगेट- 288-295

जैन इरिगेशन

  • स्टॉप लॉस- 78
  • टारगेट-  73-71

* सलाह :आदित्य अग्रवाला, टेक्निकल एनालिस्ट- यस सिक्युरिटीज (इंडिया)