Where To Travel in 2026: भारत में ऊंचे पहाड़ों और विशाल रेगिस्तानों से लेकर खूबसूरत समुद्र तटों तक सब कुछ है. देश में कई ऐसे शहर और जगहें हैं, जहां जाकर आपको महसूस होगा कि आप किसी दूसरे देश में आ गए हैं. जहां ज्यादातर लोग पहाड़ों की ओर जा रहे हैं, वहीं अगर आप किसी शांत समुद्र तट पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये जगहें आपके लिए बिल्कुल सही रहेंगी.
ये जगहें आपको एक अलग और सुकून देने वाला अनुभव देंगी. समुद्र तट पर बिताया गया समय न सिर्फ भीड़-भाड़ से राहत देता है, बल्कि आपको आराम करने और प्रकृति से जुड़ने का भी मौका देता है. आप इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं.
Also Read This: नेतन्याहू को किडनैप कर ले अमेरिका… PAK रक्षा मंत्री ने दी ट्रंप को चुनौती, इज़राइली PM को बताया ‘इंसानियत का सबसे बड़ा अपराधी’

Also Read This: ‘राजनयिक स्तर पर उठाएंगे मुद्दा…’, सिंधु समझौते को लेकर पाकिस्तान के तेवर पड़े ढ़ीले, गोला-बारूद से अब कूटनीतिक उपायों पर आया
पालेम और बागा बीच, गोवा
साउथ गोवा में स्थित पालेम बीच चांद के आकार का है और अपने रंग-बिरंगे झोपड़ियों के लिए मशहूर है. यहां योग, कयाकिंग और शानदार नाइटलाइफ का अच्छा मेल देखने को मिलता है, जो इसे कपल्स, परिवारों और सोलो ट्रैवलर्स के लिए पसंदीदा बनाता है.
बागा बीच को गोवा के सबसे एनर्जी से भरपूर बीचों में से एक माना जाता है. वॉटर स्पोर्ट्स, नाइटलाइफ और बीच के किनारे मिलने वाला स्वादिष्ट खाना इसे हमेशा गुलजार रखता है. यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जिन्हें मस्ती करना, तैरना और खूबसूरत सनसेट की तस्वीरें लेना पसंद है.
Also Read This: ‘कांग्रेस की वजह से उमर खालिद और शरजील इमाम जेल में है…,’ असदुद्दीन ओवैसी ने किया दावा, कारण भी बताया
राधानगर बीच, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
हैवलॉक द्वीप पर स्थित राधानगर बीच अपनी साफ सफेद रेत और फिरोजी रंग के पानी के लिए जाना जाता है. आसपास की हरियाली और शांति इसे तैरने, सनसेट देखने या बस सुकून भरे पल बिताने के लिए आदर्श बनाती है. यही वजह है कि इसे एशिया के सबसे खूबसूरत बीचों में गिना जाता है.
Also Read This: ‘एक गलत ट्रेंड की शुरुआत…’, पश्चिम बंगाल में ED की रेड पर आया I-PAC का पहला बयान
वरकला बीच, केरल
वरकला बीच अपनी ऊंची चट्टानों के लिए मशहूर है, जहां से अरब सागर का शानदार नजारा दिखाई देता है. प्राकृतिक झरने, शांत माहौल और चट्टानों के किनारे बने कैफे इसे खास बनाते हैं. यहां सुनहरी रेत पर टहलना और सूर्यास्त देखना सच में एक यादगार अनुभव होता है.
ओम बीच, कर्नाटक
ओम के चिन्ह जैसा आकार रखने वाला यह बीच अपनी शांति और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. नारियल के पेड़ों और चट्टानों से घिरा ओम बीच ध्यान, तैराकी और आसपास की छिपी हुई गुफाओं को देखने के लिए बेहतरीन जगह मानी जाती है.
Also Read This: रिपोर्ट: US भारत को वेनेजुएला का तेल देगा, ट्रम्प की तेल कंपनियों से बैठक; रिलायंस भी तेल खरीदने के लिए लाइन में शामिल
ऋषिकोंडा बीच, आंध्र प्रदेश
सुनहरी रेत और साफ नीले पानी वाला ऋषिकोंडा बीच एडवेंचर पसंद करने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां आप पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग और दूसरे वॉटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं, या फिर शांत माहौल में बैठकर सूर्यास्त का आनंद ले सकते हैं.
मंदारमणि बीच, पश्चिम बंगाल
बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित मंदारमणि बीच अपनी मुलायम रेत और हल्की लहरों के लिए जाना जाता है. यह दूसरे बीचों की तुलना में कम भीड़भाड़ वाला है. यहां आप शांति से टहल सकते हैं, घुड़सवारी कर सकते हैं और शानदार सनसेट देख सकते हैं. यही वजह है कि यह जगह परिवारों और शांति पसंद करने वालों के लिए एकदम परफेक्ट मानी जाती है.
Also Read This: ‘अपनी जिम्मेदारी निभाने पर ध्यान दें ममदानी…’, दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद के पक्ष में बोलने पर भारत ने न्यूयॉर्क के मेयर को दिया सीधा जवाब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


