रायपुर। तहसीलदार और पुलिस की उपस्थिति में शनिवार को पीडब्लूडी ने कार्रवाई करते हुए एक ऐसे ढांचे को गिरा दिया. जिसे मंदिर का रुप देने की कोशिश की जा रही थी लेकिन वहां चलते थे कई तरह के गंदे काम. वहां चल रहे कुत्सित कार्यों की भनक तब लगी जब पीडब्लूडी सड़क चौड़ीकरण के कार्य के दौरान अवैध कब्जों को हटाने का कार्य कर रहा था.
ढांचा हटाने के दौरान वहां कई कंडोम मिले. इसके साथ ही वहां पेशाब भी किया जाता था. इसकी पुष्टि मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार एनआर सिन्हा ने की है. उन्होंने बताया कि गौरी शंकर नाम के एक व्यक्ति ने टीन और प्लास्टिक की शीट का शेड बनाया अतिक्रमण किया था.
नायब तहसीलदार के अनुसार उस शेड के अंदर प्लास्टिक में बंधी प्रतिबंधित प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति रखी थी जिसकी प्राण प्रतिष्ठा तक नहीं की गई थी. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने प्रतिबंधित मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर उसे महादेव घाट में विसर्जित कर दिया.