स्कूल का टिफिन खरीदने पर बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मार्केट में आपको टिफिन के बहुत विकल्प देखने के लिए मिलेंगे. लेकिन आपको उसमें से बेस्ट टिफिन अपने बच्चों के लिए चुनना है. आइए जानते हैं छोटे बच्चों के लिए स्कूल का टिफिन चुनते वक्त आपको किन जरूरी बातों को दिमाग में रखना है.
ज्यादा टाइट या लूज लंच बॉक्स न खरीदें (Which Lunch Box is Good for School)
टिफिन खरीदते समय बहुत लोग इसको खोलकर नहीं देखते हैं. जिससे कई बार टाइट या लूज ढक्कन वाला लंच बॉक्स भी घर आ जाता है. इसलिए लंच बॉक्स खरीदते समय इसको खोलकर और बंद करके जरूर देखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि टाइट लंच बॉक्स को खोलना कई बार बच्चों के लिए मुश्किल भरा काम हो जाता है. तो वहीं लूज ढक्कन वाले लंच बॉक्स से खाना बाहर गिर सकता है.
प्लास्टिक लंच बॉक्स न खरीदें (Which Lunch Box is Good for School)
प्लास्टिक के लंच बॉक्स में खाना रखना बच्चों की सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. दरअसल जब गर्म खाना प्लास्टिक के टिफिन में रखा जाता है तो प्लास्टिक में मौजूद कैमिकल खाने को इफेक्ट करते हैं. जो बच्चों की हेल्थ के लिए सही नहीं है. ऐसे में प्लास्टिक का लंच बॉक्स या बॉटल खरीदने से आपको बचना चाहिए.
स्टील लंच बॉक्स खरीदें
बच्चों के लिए स्टील का लंच बॉक्स खरीदना बेहतर रहता है. आज कल बाजार में स्टील के तरह-तरह के स्टाइलिश लंच बॉक्स मिलते हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद का लंच बॉक्स खरीद सकते हैं. दरअसल स्टील के लंच बॉक्स को कैरी करना बच्चों के लिए काफी आसान होता है. अगर कभी बच्चे के हाथ से लंच बॉक्स नीचे गिर भी जाए तो इसके टूटने का डर नहीं रहता है.
इंसुलेटेड बैग लंच बॉक्स है बेहतर
खाना लंच समय तक गर्म बना रहे और खाने के टिफिन से बाहर गिरने का डर न रहे. इसके लिए इंसुलेटेड बैग वाला लंच बॉक्स खरीदना बेहतर हो सकता है. इसमें काफी स्पेस तो होता ही है, साथ ही इसके गंदा होने पर आप इसको आसानी के साथ धो कर साफ भी कर सकते हैं.
बहुत महंगा लंच बॉक्स न खरीदें
बच्चे अक्सर स्कूल में अपना लंच बॉक्स छोड़ देते हैं, जिसका वापस मिलना लगभग नामुमकिन ही होता है. तो कई बार बच्चे टिफिन को गिरा भी देते हैं, जिससे ये डैमेज भी हो जाते हैं. इसलिए बच्चों के लिए ज्यादा महंगा लंच बॉक्स खरीदने से भी आपको बचना चाहिए. कोशिश करें कि सस्ता लंच बॉक्स ही खरीदें, जिसके खो जाने या फिर टूट जाने पर आपको अफ़सोस न हो और आप आसानी के साथ नया लंच बॉक्स खरीद सकें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक