शहर के प्रतिष्ठित और राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध एस्ट्रोलाज़र्स और वास्तु विशेषज्ञ नाज़ रिज़वी ने लल्लूराम डॉट कॉम को 3 मूलांक के जातकों के लिए वर्ष 2025 का वर्ष फल बताते हुए कहा किसी भी महीने के 3, 12, 21 और 30 तारीख़ को जन्म लेने वाला व्यक्ति 3 मूलांक वाला होता है. ऐसे व्यक्ति का स्वामी गुरु या वृहस्पति ग्रह होता है. 3 मूलांक के जातक स्वभाव से महत्वाकांक्षी होते हैं.

गुरु शिक्षा, समृद्धि और ज्ञान से जुड़ा हुआ अंक होता है. चूंकि 3 मूलांक के जातक बहुत ज्ञानी होते हैं बस अपने अहम और कट्टरता पर थोड़ा अंकुश लगा लें तो वर्ष 2025 इनके लिए बहुत मंगलकारी हो सकता है क्योंकि वर्ष 2025 का मूलांक 9 है और 9 अंक 3 से पूरी तरह से विभाजित हो जाता है इस लिए ये साल 3 मूलांक के जातकों के लिए बहुत सहयोगी रहने वाला है.

19 फरवरी 2025 से लेकर 21 मार्च 2025 तक का समय और 21 नवंबर 2025 से लेकर 21 दिसम्बर 2025 तक का समय 3 मूलांक के जातकों के लिए सबसे शानदार रहने वाला है इन तारीखों के बीच पड़ने वाला गुरुवार और भी जोरदार होने वाला है नाज़ रिज़वी की राय है कि इसी समय वे अपने बड़े और महवपूर्ण काम को अंजाम दें सफलता जरूर मिलेगी.

व्यापार अपनाने वाले 3 मूलांक के जातकों के लिए कंस्ट्रक्शन, भवन निर्माण, जमीन से संबंधित काम, फैक्ट्री का काम, कला से संबंधित काम और किसी भी तरह की डिजाइनिंग के काम को प्राथमिकता देने की सलाह दी जा रही है. बड़े पदों के लिए परीक्षाएं देने वाले 3 मूलांक के जातकों विद्यार्थियों के लिए भी ये साल बहुत शुभ संकेत दे रहा है. गुरु के अंक में जन्म लेने वालों के लिए यानी 3 मूलांक के जातकों के लिए इस साल नाज़ रिज़वी सर्वोत्तम बता रहे हैं ख़ासतौर पर डिज़ाइन और शिक्षा से जुड़े हुए जातक इस साल जितनी चाहे उतनी कामयाबी हासिल कर सकता है. 3 मूलांक के जातक सेना में बड़ी शोहरत पाने वाले होते हैं. 3 मूलांक के जातकों की सबसे बड़ी कमजोरी उनका अहम होता है जिसके चलते उनके बहुत से विरोधी बन जाते हैं उनको हर हाल में इस साल से अपने अहम का त्याग कर देना चाहिए. 3 मूलांक के जातक बहुत अच्छें मोटिवेटर होते हैं इनको अपने शिथिल पड़े साथी, अपने अधीनस्थ कर्मचारी और अपने सहयोगियों का उत्साह वर्धन करना चाहिए.