Delhi Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा कि ‘मैं सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वोट जरूर डालकर आएं. अपने परिवार, सगे-सम्बंधियों और मित्रों से भी वोट करने के लिए कहें.’

अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि ‘लोकतंत्र के इस महापर्व में आपका एक-एक वोट तानाशाही सोच के खिलाफ भारत के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिए होगा. मतदान केंद्र पर जाइए और अपने वोट से बता दीजिए कि भारत में जनतंत्र है और जनतंत्र ही रहेगा. जय हिन्द.’

इस बार दिल्ली में BJP का मुकाबला ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ है. दिल्ली में पिछले 2 लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है. 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी, ये ही वजह है कि बीजेपी के लिए सातों सीटों पर जीत हासिल करना चुनौती बन चुका है. वहीं इस बार भी बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदार को उतारा है. जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर और आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.

मतदान के बाद स्वाति मालीवाल का बड़ा बयान

स्वाति मालीवाल का कहना है, “यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा दिन है. मैं सभी से अपील करना चाहती हूं, खासकर महिलाओं से कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. भारत में राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है.