कुछ ही दिनों बाद नए साल की शुरुआत होने जा रही है. नए साल की शुरुआत अगर आप भी न्यू कार के साथ करना चाहते हैं, तो आज हम आपको 5 खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप इन 5 बातों को फॉलो करेंगे तो यकीन मानिए आप बगैर किसी परेशानी के ब्रांड न्यू Car खरीद सकेंगे और उसके बाद आपको पछताना नहीं पड़ेगा. इसमें फ्यूल टाइप से लेकर बॉडी टाइप तक शामिल है.

बता दें कि Car खरीदने से पहले कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अनिवार्य रूप से अपने साथ रखें. इनमें पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स प्रमुख हैं.

बॉडी टाइप चुनें

भारतीय वाहन बाजार में कारों के कई विकल्प उपलब्ध हैं. साथ ही भारत में अलग-अलग सेगमेंट में Car के कई विकल्प उपलब्ध हैं. साथ ही भारत में 3.39 लाख रुपए से लेकर करोड़ों रुपये तक की कारें उपलब्ध हैं. भारत में हैचबैक, सेडान, एमपीवी और एसयूवी की भारी मांग है. हैचबैक सेगमेंट में वाहनों की भारत में हमेशा से बंपर मांग रही है. यदि आप एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अपनी पसंदीदा कार बॉडी टाइप चुनें. Read More – Today Recipe : ठंड में बनाएं गरमा गर्म पालक पनीर और पराठे, कुलचे के साथ ले खाने का मजा …

कीमत का रखें ध्यान

नई Car खरीदने जाने से पहले आपको अपने बजट को जरूर तय कर लेना चाहिए. ताकि बाद में बजट को लेकर कोई दिक्कत न हो. इसके लिए पहले ही कारों की लिस्ट तैयार कर लेना चाहिए. साथ ही आपको अपनी फैमिली और जरूरत के हिसाब से कार के साइज को भी तय कर लेना चाहिए.

छोटे-बड़ी फैमिली के हिसाब से Car चुने

घर में कितने सदस्य हैं इसको ध्यान में रखते हुए अपनी गाड़ी चुनें, ताकि कार खरीदने के बाद अपको पछतावा न हो. अगर आपका छोटा परिवार है तो आपके लिए हैचबैक Car बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. वहीं अगर आपके परिवार के लोगों की संख्या 5 से अधिक है तो, आप 7 सीटर कार ले सकते हैं, जिसमें आप एक बार में पूरे परिवार के साथ ट्रिप का आनंद ले सकते हैं. Read More – धनिया को लंबे समय तक कैसे रखा जाए ताजा, इन Tricks को अपना कर मिलेगा फायदा …

सेफ्टी रेटिंग जरूर करें चेक

कार खरीदने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आपके पसंद की Car कितनी सुरक्षित है. इसका पता आप ग्लोबल NCAP से मिले सेफ्टी रेटिंग से लगा सकते हैं. 4 स्टार या इससे ऊपर की सुरक्षा रेटिंग प्राप्त कारों को बहुत सुरक्षित समझा जाता है. नई कार के सुरक्षा रेटिंग के साथ ही उसके सेफ्टी फीचर्स को भी चेक करना बेहद जरूरी है. इसलिए अपनी मनपसंद गाड़ी को खरीदने से पहले उसके सभी सुरक्षा फीचर्स को अच्छे से जांच लें.

ईवी या फ्यूल टाइप भी चुनें

कार खरीदने से पहले यह फैसला लेना होगा कि आपको इलेक्ट्रिक Car लेनी है या फिर पेट्रोल या सीएनजी. बाजार में सभी तरह के विकल्प हैं और सभी की कीमत में अंतर भी है. इसलिए जब भी आप न्यू कार खरीदने जाएं तो पहले फैसला कर लें.