प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दौरे में कोलकाता पहुंचने पर एक बड़े इंतजार को खत्म कर दिया। उन्होंने कोलकाता मेट्रो की तीन नई लाइनों का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कोलकाता मेट्रो में सफर भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरान उन्हें काफी लोगों से बातचीत करने का मौका मिला। पीएम मोदी के कार्यक्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद नहीं रहीं। राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रेल मंत्री की तरफ से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को कोलकाता मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स के शुभारंभ कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

ममता सरकार पर बड़ा हमला

मेट्रो की नई लाइनों का शुभारंभ करने के साथ PM मोदी ने ममता सरकार पर बड़ा हमला किया। पीएम ने कहा कि, टीएमसी की वजह से बंगाल में विकास रुका हुआ है। टीएमसी अपराध और भ्रष्टाचार की पहचान बन चुकी है। बंगाल को भेजा हुआ पैसा लूट लिया जाता है। बीजेपी सरकार के आने पर ही बंगाल का विकास मुमकिन है।

कोलकाता की पीएम ने की तारीफ

कोलकाता मेट्रो के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कोलकाता जैसे शहरों का भारत की समृद्धि में बड़ी भूमिका है। पीएम मोदी ने कहा कि आज का कार्यक्रम इस बात का प्रतीक है कि भारत के शहरों में कैसे ट्रांसपोर्ट आधुनिक हो रहा है। शहर तरक्की कर हैं। पीएम मोदी ने दमदम का भी नाम लिया। पीएम मोदी ने कहा 2014 से पहले मेट्रो नेटवर्क 250 किलोमीटर था। पीएम मोदी ने कहा अब देश में मेट्रो रूट 1000 किलोमीटर से ज्यादा का हो गया है। पीएम मोदी ने कहा क दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में है।

मेट्रो से जुड़े दो बड़े रेलवे स्टेशन

पीएम मोदी ने कोलकाता में 13.61 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन करने के साथ इन मार्गों पर मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ किया। पीएम मोदी 22 अगस्त की सुबह बिहार पहुंचे थे। वहां पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी कोलकाता पहुंचे। पीएम मोदी के बंगाल दौरे को बीजेपी इसे ‘बंगाल का भरोसा मोदी’ स्लोगन दिया है। पीएम मोदी के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करने से रेलवे के दो सबसे बड़ व्यस्त स्टेशनों हावड़ा और सियालदह को मेट्रो कनेक्टिविटी मिल गई है। इससे लोगों को समय और धन की बचत होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m